QUOTES ON #ताक़त

#ताक़त quotes

Trending | Latest
5 MAY 2021 AT 16:52

तो क्या हुआ कि तुम अकेले हो ....
नुमाइश में सितारों की महताब तन्हा ही होता है!

-


31 JAN 2021 AT 11:24

तुम्हारे लफ़्ज़ों में वो सुकून कहां है।
मेरी खामोशी में जो ताक़त है।

-


19 OCT 2017 AT 1:52

कभी कभी ज़िंदगी में कुछ मुश्किलें यूँ हमारे समने आ जाती की हम घबरा जाते हैं
ओर सोचने लगते हैं की हम क्या करे ?

पर अगर आराम से ज़िंदगी की मुश्किलों को देखोगे तो यह पता चलेगा की अगर भगवान मुश्किलें देता हैं तो उनसे लड़ने की ताक़त भी देता हैं

-


12 DEC 2024 AT 9:00

मोहब्बत की लौ हूँ मैं जलता रहूँगा
अना की हवा में वो ताक़त कहाँ है

-


19 JAN 2018 AT 7:10

यादों में भी ताक़त होती हैं ,
जिससे तुम मिल नहीं सकते,
उसको ही सामने देखते हैं ।

-


5 APR 2017 AT 13:38

पैगाम भेज रहे हैं मर्द, 'तलाक़ तलाक़ तलाक़',

औरतों की क्या इतनी ही रह गयी है औक़ात?

हुकूमत, अब तो सुन लो ज़रा बीवियों की बात,

ज़्यादा ताक़त देकर उनको, सुधारो ये हालात।

-


15 JUL 2017 AT 10:53

अगर मिल जाये तेरा एक ईशारा मुझे
दुनियाँ से छीन लूँगी एक पल में तुझे

मत समझना की मैं भूल जाऊंगी तुझे
रब से हर दुआओं में माँग लूँगी तुझे

प्यार के सारे वादे निभाने के लिये
साथ अपने हमेशा रखूंगी तुझे

अगर दुनियाँ में ताकत से ही मिलता है सब
तो ताक़त से ही पा लूंगी तुझे

ज़िंदगी के इस सफ़र में चलना है जब साथ
तो हमसफ़र बना के साथ ले लूंगी तुझे

अगर तू होगा मुझसे दुर कहीं तो
तस्वीर तेरी दिल में रखके चाहा करूँगी तुझे

तेरी हर खुशी को अपने रंगो में रंग के
जीवन में सबसे ज्यादा अजीज समझूंगी तुझे

-



तू औरत है!

तू सशक्त है, तू शेष है।
तू आदि हैं तू अंत है ।
त्रिशूल की शूल तू, वीरता की वीर तू ।
तुझ से ये संसार हैं, तुझ से ये प्रकाश है।
तू माँ है, है तू संगिनी ।
ममत्व तेरा सिंगार है, काल तेरा लिबास है ।
तू औरत है, तू सरिता है।
समझ न इनको भूल तू।
ये तेरा रूप है, ये तेरा स्वरूप है।
पहचान खुद को,
तू बंदिश नहीं, तू कैदी नहीं।
तू आजाद हैं,
तू बुलंदी है, तू शोहरत है ।
तू औरत है, तू औरत है!!!

-


17 NOV 2017 AT 19:18

शिद्दत से गुफ़्तगू को रोक दिया जाय|
जुबाँ पर अब ताला लगा दिया जाय|
खुद से मुलाक़ात, खुद की पहचान ख़ातिर,
मौन की ताक़त को आज़मा लिया जाय|



-


22 SEP 2020 AT 19:27

जो दूसरों की कमज़ोरियों पर नज़र रखता है वो ख़ुद मज़बूत नहीं हो सकता।

-