QUOTES ON #तवायफ

#तवायफ quotes

Trending | Latest
18 DEC 2017 AT 0:07

ख़ुशियाँ बाँट दी सबको,
पर खुद की हसरतें सब राख है;
दिल तवायफ़ बन गया है,
पर जिस्म आज भी पाक है।

-


19 JUN 2019 AT 20:55

शहर ढूंढा
हर गली ढूंढा
पर कहीं न पाया...
तवायफ़ की तलाश मेरी
जाकर मेरे आँखों मे खत्म हुई।।

-


20 AUG 2017 AT 21:47

हाँ! मेरा घर नहीं है, कोठा बुलाते हैं
जगमगाती रोशनी के उस नुक्कड़ को “रेड लाइट" बताते हैं
दिन में देखा है जिन नज़रों को हिकारत से देखते हुए,
स्याह रातों में वो ही, मेले सी चहल पहल मचाते हैं
सलोनी सूरत, आँखों मे नूर बसा गज़रा सजाती हूँ
रेंगवाती हूँ छाती पे, कई दफ़े टांगो के बीच से लहू भी बहाती हूँ
बंद दरवाज़ों के पीछे, मेरी सिसकियों से जागती है मर्दानगी उसकी
मेरे कराहने और ‘गाली' तक से गर्मजोशी बेधड़क बढ़ जाती उसकी
मेरी चीखें, मेरी छटपटाहट सुन्न पड़ जाती है
“रानी है तू मेरी" शब्दों की दलाली क्या खूब रंग लाती है
भूख मिटाई है मैंने, कोख उजाड़ उजाड़ कर
बटोरें हैं हुस्न पर फिके पैसे, आबरू के पर्दे जला जला कर
हूँ खण्डहर अंदर से, बाहर से सजी हूँ दीवाली हो जैसै
कई बार दुल्हन भी बनी एक रात की, तलबग़ार नही हो मेरा प्रेमी हो जैसे
पैखाने सी जरूरत हूँ मैं ,जमाने के लिए
इस्तेमाल तो करेगें ही गंध मचाने के लिए
माना थूकेंगे, गंदगी बुला मुँह भी बिचकाएगें
पर जोर की तलब आने पर, जनाब और कहाँ जाएगें
है भीडं गंदगी की चारों तरफ मेरे, और हो हल्ला है कितनी गंदगी है भीड़ में
पर मैंने भी देखी है असलियत ‘सभ्य’ सोच की, मुखौटा जो गिर जाता है बिस्तर पर प्यास बुझाने में
वाकिफ़ हूँ मैं, सड़े केले सा हश्र है मेरा, जब बदन गल जाएगा
बस इक टीस मेरे मन की रही, जम़ीर बिकने का सफ़र अनसुना रह जाएगा

-


30 OCT 2017 AT 18:43

तुम रखो रोशन आशियाना अपना
आखिर बत्तियां बुझाने का रिवाज तो तुम हमारे यहाँ निभाते हो !!

-


21 JUL 2017 AT 14:14

हाँ हाँ मैं तवायफ हूँ।
(poem in caption)

-


31 MAY 2021 AT 12:02

जिसने भी जिस काल में "जिस्म बेचने" वाली
"औरतों" का नाम दिया होगा "तवायफ" का,
शायद उसकी "जिह्वा" उसी समय कट कर
हो गई होगी "लहुलहुहान",
जो नाम ना दे पाई "जिस्म" खरीदने
वाले "मर्दों" का...!!!!
:--स्तुति

-


20 OCT 2017 AT 11:36

रात के कारनामों की कालिख थी किसी और की
पुती उस पर और दिन में वो बदनाम कह दी गई !!

-


28 JUN 2020 AT 10:13

ख़ुशी के लम्हें भी तवायफ की तरह हैं
आज मेरे साथ तो कल किसी और के साथ

-


11 JUN 2021 AT 19:36

अगर "तवायफ" का मतलब पैसा लेकर
इज्जत का "सौदा" करना है,
तो पूरा मुल्क "तवायफखाना" है..!!!
:--मंटो

-



कोहेनूर की दर्द भरी दांस्ता

-