QUOTES ON #तपिश

#तपिश quotes

Trending | Latest
24 JUN 2018 AT 10:53

ठंड लगे तो बताना ज़रा,

तपिश माँग
मौसम से उधार
ओढा दूंगी तुझे।

-


24 JUN 2022 AT 23:25

Paid Content

-


25 MAR 2019 AT 17:24

तपिश इश्क़ की, फितूर कुछ जुदा सा लगता है,
रूह में जज़्ब तेरा खयाल क्यूंँ ख़ुदा सा लगता है !




-


11 JUN 2019 AT 9:25

क्या सहता, क्या कहता, धूप की तपिश
क्या लिखता, क्या सुनता, धूप की तपिश

कभी पसीना तो कभी आग की निश़ानी है
कभी जलती, कभी उड़ती, धूप की तपिश

पेड़ पौधे सारे इसी से जल जाया करते हैं
चुप रहती, और सब कहती, धूप की तपिश

सागर, नदियाँ भी इसी से सूख जाया करते हैं
कभी आग, तो कभी शो'ला, धूप की तपिश

कितनों के अरमानों को पिघला ही दिया इसने
कभी उड़ती, तो कभी बहती, धूप की तपिश

ज़िन्दगी के लिए ज़रूरी भी है ये कभी-कभी
कभी खाना, तो कभी पानी, धूप की तपिश

"कोरा काग़ज़" बना देती है ये सबको "आरिफ़"
कई झगड़ों की है निश़ानी अब ये धूप की तपिश

-


30 JUN 2019 AT 22:30

न धुआँ न चिंगारी कोई फिर भी राख हो गए
यादों की तपिश में हम हर रोज कुछ खाक हो गए

!!!

-


9 MAR 2019 AT 18:06

तपिश मोहब्बत की मेरे रूह तक जा पहुंची,
छलक आया कतरा-ए-इश्क टूटकर निगाहों से !

-


26 JAN AT 20:19

तपिश ये हिज्र की,जिस्म को जलाती है
वस्ल ए तिश्नगी,बाहों को तरसाती है

-


26 MAY 2020 AT 14:41

ज़हन-ए-अर्श पर उड़ रहे हैं,
कुछ जज़्बाती परिन्दे,
बन के अल्फाज़ बढ़ा रहे है,
मेरे दिल की तरंगें,
जह़न-ए-वरक़..
जितने पलटते जा रहीं हूं,
पुरानी यादों की तपिश में,
उतना ही जलती जा रहीं हूं।

-


23 MAR 2019 AT 16:43

गज़ल

यूं ही उम्र भर छटपटाते रहे
हम फूलों से कांटें हटाते रहे|

ऐ जिंदगी जो तुने किए हैं सितम
वो ही मंजर आँखों में आते रहे|

ये भूले भी कैसे कि जिंदा हैं हम
जब सांसों के काफिले आते रहे|

गमों की तपिश में भी तपके हँसे
मगर दुनिया वाले रूलाते रहे|

ज़माने में खुद को चलाने की खातिर
हम चेहरे पे चेहरा लगाते रहे|

हकीकत में दिल को वो ठोकर लगी
कि ख्बाबों से दिल को बहलाते रहे|

पता है कि तुफां का आसार है लेकिन
कदम दर कदम हम बढ़ाते रहे|

-


22 DEC 2017 AT 21:08

एक बार मैं तुझमें से निकलकर, खुद में रहना चाहता हूँ,
बहुत तपिश दी थी तेरी रूह ने, अब मैं ठिठुरना चाहता हूँ..!

-