QUOTES ON #तजुर्बा

#तजुर्बा quotes

Trending | Latest
8 OCT 2018 AT 8:33

तजुर्बा ना तुम्हारा कम हैं ना हमारा,
बात तो बस बेवक्त आनेवाले वक्त और
जिंदगी के सख़्त बर्ताव की हैं।

-



इश्क़ की गलियों में जाने से पहले, हुस्न वालों से दिल लगाने से पहले
अंजाम-ए-मोहब्बत देख लो ज़माने में, ख्वाबों की दुनिया बसाने से पहले

है तजु़र्बा-ए-इश्क़ ये मेरा, जो मैं तुमको बतला रहा हूं
खूब हंसते हैं लोग यहां, आंखों से दरिया बहाने से पहले...!!

-


13 MAY 2022 AT 13:19

प्रेम.. नफ़रत... दया.. करुणा.. बेदना...
हमारे ह्रदय में इनकी प्रविष्टि हमारी दृष्टि के
द्वारा ही होती है.. हमारा ह्रदय दृष्टि के हिसाब से एहसासों को बाँटता है,

हम किस बस्तु व्यक्ति को किस नज़र से देखते हैं..
हमारा ह्रदय उसके अनुसार अपने अंदर उसका एक प्रतिविम्ब सा बना लेता है...
औऱ वो प्रतिविम्ब ही हमारे सुख दुःख का कारण बन जाता है,

अज़ीब बात है ना... जो हमें जितना दुर्लभः लगता है वो उतना ही अधिक प्रिय औऱ मूल्यवान लगता है... अब देखो ना... एक मक्खी या चींटी के मरने की अपेक्षा में एक हाथी का मरना हमें ज्यादा दुखदायी लगता है...
बस दृष्टि ने आकार औऱ प्रकार के हिसाब से उनका मुल्यांकन तय कर लिया...
...पऱ जीवन तो दोनों में था ना,

जीवन में एक ही बात सीखी है के जब कोई भी चीज़ अपनी तय सीमा से अधिक हो जाती है तो हमारी दृष्टि उसका मुल्यांकन कम कर देती है.. इसलिए जीवन में अधिक की अपेक्षा क़भी ना करना...

अधिक ख़्वाब अधिक ख़्वाईशें... अधिक स्नेह.. अधिक प्रेम... अनदेखे से हो जाओगे..
अब ख़ुद ही सोचो ना.. हजारों तारों में हमारी दृष्टी चाँद को ही क्यूँ ढूंढ़ती है!!

-


8 JUN 2020 AT 16:48

Yuhi nhi kha karte hum kuch.....
Ish jindgi k तजुर्बे ne bhoot kuch sikhaya hai!
Badlna pda hmey bhi wqt k sath,
Ekbar firr,bdi hi फुर्सत se khud ko bnaya hain!

-


4 JUN 2020 AT 9:24

उम्र में छोटा हूं,पर तजुर्बा बहुत रखता हूं,
मुझे आंकने कि गलती मत करना,बस देखने में बच्चा लगता हूं।

-


5 MAY 2019 AT 21:01

शब्दो से चित्र बनाता हूँ......
जज्बातो से मित्र बनाता हूँ....
जिस की खुशबू कभी कम न हो,
तजुर्बे से ऐसी इत्र बनाता हूँ..☺️☺️☺️

-


20 MAR 2020 AT 16:54

थोड़ी सी आहें अलग थीं और थोड़ा सा टीस का फ़र्क़ था,
उसकी मेरी जिंदगी के तजुर्बों में फ़र्क बस उन्नीस-बीस का था!

-


19 NOV 2019 AT 20:52

चलो अब ज़िंदगी का,
एक तजुर्बा लिया जाए..
जिससे दूर जाना हो,
उससे इश्क़ किया जाए..
©drVats

-


3 MAY 2021 AT 7:29

निकल पड़े है घर से
मंजिल की तलास मे
या तो मंजिल मिलेगी
या तो फिर तजुर्बा

-


2 AUG 2020 AT 19:00

असल जिंदगी में असली तज़ुर्बे जिंदगी ने ही दिए हमें,

आख़िर तूने भी दोस्ती रसूखों वाली ही निभाई है हमसें।

-