QUOTES ON #ढोंग

#ढोंग quotes

Trending | Latest
7 MAR 2019 AT 15:28

कलफ़ लगाए चेहरे पर, हंसकर मिला करते हैं,
जो निकल जाए मतलब, अपने भी किनारा करते हैं,
पहले कुरेद ज़ख्मों को फिर अपनेपन का ढोंग रचें,
गिरगिट के जैसे ही आज, रिश्ते-नाते हुआ करते हैं !

-


5 JUL 2021 AT 17:57

मुझे ज़िन्दगी से वफ़ा नहीं
जो जो चाहिए वो मिला नहीं

ये तो बस ख़ुशी का ही ढोंग है
वो भी रो लिया जो हँसा नहीं

मेरा दम घुटे मुझे साँस दो
मेरे शहर में वो हवा नहीं

तेरी हर अदा मुझे भा गई
तू ने सुन लिया जो कहा नहीं

कोई चाह कर के जुदा हुआ
कोई चाह कर भी रहा नहीं

जो भी पास है वो तू ने दिया
क्योंकि दूर कुछ भी रखा नहीं

-


11 MAY 2021 AT 8:52

इज्जत, मान-मर्यादा, तहजीब, प्रतिष्ठा
ये सब "ढोंग" है "भरे पेट का",

"भूखा पेट" ये सब क्या जाने वो तो
अपना पूरा जीवन "पेट" की
"आग बुझाने" में लगा देता है..!!
:--स्तुति

-


24 AUG 2020 AT 0:25

जैसी हो वैसी देखती क्यों नहीं,
यूं अच्छी होने का दिखावा कैसा?

जब प्यार ही नहीं है मुझसे तो,
यूं प्यार जताने का दिखावा कैसा?

प्यार तो किसी और से है तुम्हें,
तो हमसे जताने का दिखावा कैसा?

जब भरोसा ही नहीं है मुझ पर,
तो भरोसा जताने का दिखावा कैसा?

एक रिश्ते में टिकती क्यों नहीं हो,
यू दूसरे रिश्ते का दिखावा कैसा?

गलती तो इतनी बड़ी की है,
अब माफी मांगने का दिखावा कैसा?

प्यार, अदब, तहज़ीब, सलीका, ये ढोंग क्यों?
अब मासूम चेहरे का दिखावा कैसा?

जैसी हो वैसी दिखती क्यों नहीं हो,
यू अच्छी होने का दिखावा कैसा?


-Uv🌦️









-


22 MAR 2018 AT 11:15

तोड़ दो मस्जिद मंदिर गुरद्वारे, क्यूं नमस्कार करते हो
सुबह पूजते हो देवता,दिन भर भ्रष्टाचार करते हो

-


23 JAN 2019 AT 22:32

ज़माना मिरी छीन मासूमियत फिर
रचाता रहा ढोंग मासूमियत का

-


9 AUG 2018 AT 21:58

लाख जटाएँ रख लो तुम.. या बढा लो दाढ़ियॉ,
आसां नही है हो जाना बाल खुदा के नाक का!

-


19 SEP 2019 AT 11:59

जीते जी कोई
सुध न लीनी
बोल न बोले,
बात न किनी
बाद मृत्यु के
शोक कर रहे
पितृ मुक्ति का
मना रहे हैं श्राद्ध
हलवा, पूरी,
नुक्ती, चीनी
और मिठाई
पंडित दीनी
स्वर्ग सिधारे
पूर्वज जीमें
पकवानों का स्वाद,
कहे संदीप
सुनो भई साधो
कितना भी अब
भोग लगा दो
मिटे न मन अवसाद...

-


17 MAY 2018 AT 10:48

क्यूँ नाटक करूं हमेशा?
नाराज़ हूँ
तो नखरे भी दिखाउंगी
प्यार तो दोनों तरफ से है
फिर मनाने बार-बार
मैं ही क्यूँ आउंगी?

-


7 DEC 2021 AT 2:49

मत करो किसी के विश्वास का इतना भी
"उपयोग"
कि वह नष्ट होने से पहले
पूछे "क्या बिगाड़ा था मैंने?"

-