QUOTES ON #ढाल

#ढाल quotes

Trending | Latest
17 APR 2018 AT 0:55

एक 'ख़ौफ़' सा रहता है ज़ेहन में आजकल
सुनो! तुम मेरी 'ढाल' बनकर आ जाओ ना

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


1 OCT 2020 AT 9:05

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
सरहद की मिट्टी आज भी किस के लहू से लाल

-


14 NOV 2018 AT 6:12

प्रेम लिखने का ख़याल मन में आता है
क्या कहेंगे सब सवाल मन में आता है
देख कर लोगों की निगाहों की तलवारें
किसे बनाऊँ मैं ढाल मन में आता है

-


6 JAN 2021 AT 10:09

किसी के मुस्कराने की वजह बन जाओ,
हर वक्त तलवार न बनो,कभी तो ढाल बन जाओ।

-


28 JUN 2017 AT 6:30

कुछ दवा सा असर करता है उसका मुझसे बात करना
चाल ढाल रंगत शोखी सब मेहरबां हो जाते हैं मुझपर

-


16 MAY 2021 AT 10:54

गैरों का भी मैंने बहुत ख्याल रखा है
उनके के ही मुताबिक खुद को ढाल रखा है
खुद बिखरा हुआ हूं मैं जर्रे की तरह
पर हर रिश्ते को सलीके से संभाल रखा है

-


23 SEP 2018 AT 9:55

दिवारे महज़ खड़ी है,वो असली पहरेदार है
खुशियाँ सारी मेरी,वो हर गम के हिस्सेदार हैं

ढाल है वो घर की और वो ही तो तलवार है
मेरी जीवन नैय्या की वो ही तो पतवार है

उनके पंखों के दम पर भरती हूँ परवाज़
दुनियाँ है मेरे पापा,हर खुशी का आगाज़

-


2 APR 2020 AT 8:39

अल्फ़ाज़ मेरे असरदार नहीं रहते
वहां अलग अंदाज़ ढाल लेती हूँ ।

खामोशी बयां कर देती हूँ मैं
दीदार करती हूँ पर कुछ नहीं कहती ।

आँखो को जुबाँ बना लेती हूँ मैं ,
जख्मों को नजरअंदाज नहीं करती ।

ख्वाबों से काम अब चला लेती हूँ मैं ,
जिंदा रहने ख़्वाहिश सांसो की नहीं करती ।

नशा अक्सर जख्मों का कर लेती हूँ ,
होश को कभी बेहोशी में ठुकराया नहीं करती ।

मायूसी से जब इस दिल को घेर लेती हूँ ,
यूं बेवजह खुद ही खुद पे मुस्कुराया नहीं करती ।

-


3 MAY 2021 AT 18:32

उन्ही बींदे तीरो से लोहा लिया है, अपने होंसलों का पिरोहा लिया है
कांच सी वो खाल को ढाल बना लेगी, अपनें ही जबाब को सवाल बना लेगी

-


7 APR 2017 AT 7:00

कैसी तस्वीर हो गयी है इस शहर की
हो गया है सबका जीना मुहाल।
ख़ौफ़ज़दा है हरेक चेहरा यहाँ
हर नज़र में दिखता है एक सवाल।
नहीं करता कोई भरोसा किसी पर
हर आदमी हुआ है यहाँ बेहाल।
हर रोज़ एक सानिहा गुज़रता है
नहीं होता मगर किसी को कोई मलाल।
है सराब यहाँ हर किसी की आँख में
हर दाँव में छुपी होती है कोई चाल।
हर कोई तीर चला रहा दूसरों के काँधे से,
बनाकर किसी और को अपनी ढाल।
लुटेरे ही बन बैठे हैं शहंशाह यहाँ
हो रहा है देखो कैसा ये कमाल।

-