तालियां बजा दो आज फिर मुशायरे में,
कि एक आशिक़ आज फिर टूटा है!-
31 MAR 2020 AT 19:39
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है-
3 MAY 2021 AT 20:11
"भरोसा "
भरोसा.....
टूटा तो कई दफ़ा है,,
डर है...
भरोसे का फिर ,
वही हाल...बेहाल ,
न देखना पड़ जाए ।।-
13 MAR 2020 AT 22:39
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते-
23 MAR 2020 AT 7:34
भर गये जख्म मेरे अभी उनके निशां बांकी हैं
तेरी उल्फत के अभी कितने सितम बांकी हैं
मैं तो हर हाल में तुम्हें बस प्यार किये जाऊँगा
रीत!कट गई मेरी सजा अभी तेरी सजा बांकी है-
8 OCT 2020 AT 13:43
रद्दी क़िस्मत हो जैसे! मेरे हाथों में उसे पाने की रेखा ही नहीं,
दिल तो तब टूटा मेरे साहेब!
जब महफ़िल में कहा उसने, पहले कभी इस शख़्स को देखा ही नहीं।-
14 NOV 2018 AT 8:20
कैसे कहूँ की सच कहता है आईना
टूटा हूँ मैं पर आईने में साबुत दिखता हूँ-