QUOTES ON #टूटा

#टूटा quotes

Trending | Latest
29 MAY 2018 AT 20:01

तालियां बजा दो आज फिर मुशायरे में,
कि एक आशिक़ आज फिर टूटा है!

-


31 MAR 2020 AT 19:39

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है

-


4 NOV 2019 AT 11:17

कुछ टूटा है शायद, दिल के भीतर ।
के अबकी बार कोई आवाज़ नहीं आई ।।

-


3 MAY 2021 AT 20:11

"भरोसा "

भरोसा.....
टूटा तो कई दफ़ा है,,

डर है...
भरोसे का फिर ,
वही हाल...बेहाल ,
न देखना पड़ जाए ।।

-


13 MAR 2020 AT 22:39

हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते

वक्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते

-


22 JAN 2018 AT 22:03

बेवजह ही वजह ढूँढ रहे हो
टूटे दिल में जगह ढूँढ रहे हो

-


23 MAR 2020 AT 7:34

भर गये जख्म मेरे अभी उनके निशां बांकी हैं
तेरी उल्फत के अभी कितने सितम बांकी हैं
मैं तो हर हाल में तुम्हें बस प्यार किये जाऊँगा
रीत!कट गई मेरी सजा अभी तेरी सजा बांकी है

-


8 OCT 2020 AT 13:43

रद्दी क़िस्मत हो जैसे! मेरे हाथों में उसे पाने की रेखा ही नहीं,
दिल तो तब टूटा मेरे साहेब!
जब महफ़िल में कहा उसने, पहले कभी इस शख़्स को देखा ही नहीं।

-


11 JUN 2020 AT 13:36

उसकी खुशी में ही हम खुश थे
इसलिए ख़ामोश रह गए हम...

-


14 NOV 2018 AT 8:20

कैसे कहूँ की सच कहता है आईना
टूटा हूँ मैं पर आईने में साबुत दिखता हूँ

-