QUOTES ON #झोंका

#झोंका quotes

Trending | Latest
26 MAR 2020 AT 15:53

मैं भगवान से हज़ारों,
नहीं नहीं, लाखों शिकायतें करती हूं...

...वो हवा का एक झोंका भेजते हैं
और मेरी सारी शिकायतें दूर हो जाती हैं!

-



हवा का झोंका कहूं या फ़िर ब्वाल सा,
"सुशील" वो तो है बस मेरे ख्याल सा।

-


1 MAY 2017 AT 2:09

ख़ामोश सी एक नदी का किनारा था
किनारे पर खड़ा एक हरा-भरा दरख़्त था
दरख़्त के नीचे एक चटाई बिछाई थी
चटाई पर फूलों की सेज़ भी सजाई थी
तभी एक मदमस्त हवा का झोंका आया
ज़ालिम झोंके ने मासूम पंखुड़ियों को उड़ाया
उड़ती-उड़ती पंखुड़ियां जा पहुंची उनके कऱीब
खुली थी ज़ुल्फें जिनकी, देखता रहा मैं गऱीब
बला का हुस्न था, हुस्न में ख़ुशनुमा रवानी थी
शुरू हुई यहीं से हमारी मोहब्बत की कहानी थी
आज भी बैठे हैं उसी नदी के किनारे
मगर नदी में अब उफ़ान है
दरख़्त है अभी भी वहाँ
पर वो भी अब 'हरे' से अन्ज़ान है
चटाई है, पर मटमैली सी
फ़ूल हैं, पर मुरझाये से
हवा का झोंका भी अब गर्म है
हमारी तबीयत भी कुछ नर्म है
लगता है जैसे कुछ कमी है
मौसम में घुल रखी नमी है
ना वो खुली ज़ुल्फ़ों का नज़ारा है
ना उसके हुस्न के दीदार का सहारा है
बैठा हूँ मैं अब भी वहाँ
भूल आया हूँ अपना सारा 'जहां'
इंतेज़ार है, क़रार है
ख़ुदा है, उस पर ऐतबार है
- साकेत गर्ग

-


9 FEB 2018 AT 16:22

एक हवा का झोंका
और भीनी सी खुश्बू
तेरे होने का अहसास
तेरी दरस की आरज़ू
अचानक हो लगा मुझे
तेरे होने का आभास
ये मेरा भरम है या
तू ही है आसपास
ये हवाओं की सुगबुगाहट
यूँ फूलों का महक जाना
सच में तू ही है यहाँ
यहाँ तेरा ही है आनाजाना

-


18 NOV 2019 AT 22:11

कहता है आसमाँ मुझसे,
तू उड़ तो सही मेरे संग।
खुदकी काबिलियत से
वाकिफ़ होना है तू एक
बार छलांग लगा तो सही।

(शेष अनुशीर्षक में)


-


20 JUL 2018 AT 8:47

वहेम था मुझे की पूरा गुलशन मेरा है ,
हवा का झोंका आया तो पता चला
की सूखे पत्तों पे भी हक पवन का है ।

-


30 MAY 2020 AT 6:29

आज फ़िर ये सर्द हवाएं चल रहीं हैं
लगता है, कोई कयामत आने वाली है

-


17 JUL 2017 AT 10:27

मामूली लड़की : बेटी

(In caption 👇👇👇)

-


9 MAR 2018 AT 10:57

हवा का झोंका बन तुमने पत्तों में सरसराहट कर दी
छूकर मुझे भी यक़ायक,होंठों पे मुस्कुराहट कर दी...Shree💕

-


10 JUL 2020 AT 20:27

चलने दो,
मंद समीर है,
झरक जाने दो।
गुजरते आया है,
समंदर की लहरों से।
शीतल बूंद की फुहारे,
छिड़क जाने दो।

-