QUOTES ON #जोग

#जोग quotes

Trending | Latest
21 MAY 2021 AT 11:07

बता रही है
कि अभी–अभी
इश्क का रोग लगा है नया
पर जरा ठहरो,
कि मीठा मीठा दर्द भी होगा,
अभी तो जोग चढ़ा है नया..!!

-


24 DEC 2017 AT 23:09

प्राण प्रणेता अब करे कौन जोग
उड़ गये पखेरू लागा जब प्रेम रोग

-


16 JUL 2017 AT 15:49

मन में बस एक जोग बसा,
बाकि सब रक्तरंजन हुआ,
हूँ मैं,शब्दों का प्राण सेवक,
तेरे हुनर का भी दीवाना हुआ!

-


9 JUL 2020 AT 1:13

उसने कागज़ और कलम देकर कहा
एक कालजयी कविता लिख सकती हो मेरे लिए .. ??

मैंने लिखा -
• Read Caption •

-


13 NOV 2018 AT 0:59

प्रेम करना .. यूँही .. इतना कठिन नहीं होता

सर-ए-बाज़ार .. दिल-ओ-रूह को .. बेचना पड़ता हैं मुफ़्त में

-


2 JUL 2018 AT 4:50

एक जोगी से रोग लगा है, एक रोगी का जोग
जग-जग लिए फिरूँ हूँ, जुग-जुग प्रेम को भोग

-


13 MAR 2020 AT 0:28

मुझे मलंग होने नहीं देता
..
मैं डूब जाऊँ किसी मय में
ये उसे गवारा नहीं होता
मैं चूम लू एहसास का दामन
मंज़ूर है .. किसी का बदन चूमना
मुनासिब नहीं होता
अक्स फ़िसल जाएँ हाथों से
आईने से दग़ा पर यक़ीन नहीं होता
मैं नाच लूँ .. थाप पर चंग की
घुँघरू में मुझे कैद होने नहीं देता
नदी और हवा की तरहा बह लूँ
वक़्त की तरहा गुज़रने नहीं देता
हाथ थाम कर चलना तो सिखाया
हाथों की लकीरों में मिलना नहीं होता
आवाज़ देना जायज़ नहीं पीछे से
सदियों तक सदाओं को गुनाह नहीं कहता
ख़ता करने की इजाज़त है बेशुमार
मुआफ़ी की जगह बार बार नहीं देता
प्रेम का जोग हो तो जोगियों सा
इस प्रेम को वो रोग नहीं कहता
..
मुझे मलंग होने नहीं देता

-


1 SEP 2017 AT 19:20

जगभर में लिखे गए जोग के
सभी नगमों को
अगर तराज़ू के एक पलड़े में
रख दिया जाए
तब भी वे दूसरे पलड़े में रखे
किसी पन्ने में
लिखे गए बिजोग के
कुछ वर्णो के भार को
नहीं उठा पाएंगे।

-


28 APR 2020 AT 20:43

जोगी का प्रेमरोग जोगण ने लग जावे,
प्रेम खत लिख जोगण भी अति घबरावे

-


9 SEP 2019 AT 2:08

आँखों में उदासियों का डेरा .. होंठों पे पसरी शिकन माथे की
ख़ाब रुख़सत सूखा है पानी .. कहो ये कैसे रोग लिए बैठे हो

रुसवाइयां क्यूँ किसी से .. दुआएं भी फिर क्यूँ उसी के लिए
मोहब्बत बेघर खत्म कहानी .. कहो ये कैसे जोग लिए बैठे हो

खिलखिलाती हंसी लापता .. गुलिस्तां से महकी बहार गायब
रंगीन दुनिया मे बेरंग जवानी .. कहो ये कैसे सोग लिए बैठे हो

कोई करता नहीं क्यूँ मरहम .. दोस्त भीड़ बन बैठे है दर पर
यारी बची बेकारी की निशानी ..कहो ये कैसे लोग लिए बैठे हो

-