QUOTES ON #जिंदगीकीजंग

#जिंदगीकीजंग quotes

Trending | Latest
7 MAY 2020 AT 19:06

न जाने क्यूँ.....?
जिंदगी अब बोझ लगने लगी है!

न कोई आरज़ू,न ही ख्वाहिश बस यूं ही बसर हो रही है
दिल बेचैन, मन विचलित भीड़ से दूर, चाहत-ए-तन्हाई
अब ज्यादा पसंद आने लगी है

न जाने क्यूँ....?
Read in caption
-------------------------------------------------------

-


12 JUN 2019 AT 11:32

जिंदगी की नाव को ऐसे चलाना जरूरी है..
कभी आगे बढ़ना है ,कभी पीछे जाना जरूरी है।

कहां आसान होता है हर किसी को खुश रखना
गर बात इज्जत पर आए तो टकराना जरूरी है।

कहीं घमंड ना हो जाए तुम्हें अपनी अमीरी पर
कुछ दिन मुफ़्लिसी में भी बिताना जरूरी है ।

अगर चाहते हो मिल जाए "मोहब्बत" महबूब की
हक अगर जताते हो हक बताना जरूरी है।

-


12 JUL 2019 AT 23:40

जिंदगी तेरे ग़म से न तो मैं बिखरा न तबाह हुआ,
आहिस्ता-आहिस्ता मैं तो ग़म से ही बे-मिसाल हुआ।

-


3 DEC 2018 AT 18:54

" ऐ जिंदगी "



( अनुशीर्षक में पढ़िए )

-



स्याही कम पड़ी होगी...मजबूरियाँ लिखने को,
लहू कम पड़ा होगा...अस्पतालों में बिकने को,
उम्मीदें जरजर हो गई होगी...पलभर भी टिकने को,
ऐसे ही वो बाप...नहीं लटका होगा फंदे में
बहुत कुछ होगा, जो पड़ा होगा उसके पीछे...उसे मारने को।।

-


26 DEC 2018 AT 9:14

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और कदमों में रफ्तार रखना,
सफ़लता मिल जायेगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस आगे बढ़ने के लिएं स्वयं को तैयार रखना ।

-


5 MAR 2019 AT 7:25

किन लफ़्ज़ों में बयां करें कितनी उलझनें है जिंदगी में,
खो गया वो असली किरदार जिसे लोग पसंद करते थे ।

-


7 JAN 2019 AT 23:00

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दुसरा सपना देखने और उसे हासिल करने लिए
पुनः मेहनत में लग जाने को असली जिंदगी कहते हैं ।

-


24 JUL 2020 AT 9:21

कहां खत्म होती है ए जिंदगी की जंग
बदलते रहती है हर वक्त नये नये रंग

-


3 NOV 2018 AT 17:09

Apno ki khusyia kharidne ke liye is jeha me Kuch kaam karna padta hai.pyar ka gharonda sajane ke liye khud ko tapana padta hai.

-