QUOTES ON #जिंदगी_का_सफर

#जिंदगी_का_सफर quotes

Trending | Latest
29 MAR 2021 AT 11:12

जो कभी एकांत से डरता था,
आज उसे तन्हाइयों से प्यार है ।।
जो कभी खिलखिला कर हँसता था,
आज उसे खुद की तलाश है...

-


6 APR 2020 AT 8:00

सबका कैसे 'रख' पाओगे , दिल है ये कोई 'सामान' नही
दुनिया और दुनियादारी में , पड़ना इतना 'आसान' नही

-


21 JUN 2020 AT 13:47

ज़िन्दगी ही बीत गयी ज़िन्दगी
तुझ पर ही नज़र रखते रखते

छलक जाता है कभी दर्द यूँ ही
आँसू निकल जाते हँसते हँसते

नहीं सुनता कोई भी दर्द यँहा
थक जाती है जुबाँ कहते कहते

और कब तक दफन रखे घुटन
मर रहे हैं हम इसमे रहते रहते

बस जीना है खुले आसमां में
बहुत हुआ कफ़स सहते सहते

'रूचि' संभल जाती है हर बार
पर थक गयी बिखरते बिखरते

-


16 APR 2021 AT 11:04

हम तो अकेले भी जिंदगी का सफ़र तय कर लेते
लेकिन अगर तुम्हारा साथ मिल जाता तो जिंदगी और सफ़र दोनों आसान हो जाती।।

-


28 SEP 2020 AT 21:22

दुनिया की इस
भीड़ में अपने अस्तित्व
की लड़ाई लड़ रहा हर कोई ,
जिंदगी के इस सफर में
अमीर हो या गरीब
इससे अछूता रहा नहीं कोई ।
बस जिसका संघर्ष कम
वो बिखर गया ,
जिसका संघर्ष कड़ा
वो निखर गया।।

-


3 MAY 2021 AT 20:26

✍️अधूरा सा प्यार था,
खामोश कर के चला गया।।

जिंदगी का हमसफर,
यूं ही ऐसे निकल गया।।

बहुत खूबसूरत थे, वो पल
जिसमें हर चीज दफन होता चला गया।।

अब अधूरा सा रह गया हैं,
इन बदलो की तरह।।

जो एक तरफ से दूसरे तरफ,
बह के चले जाते हैं।।

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

-


17 JUL 2020 AT 17:43

जिंदगी-ए-सफर में
अक्सर मिलना
उनसे हुआ
जिसने साजिश रची
हमारी बर्बादी की ,

राह-ए-सफर में
हम भी
मिलकर चल दिए
क्योंकि जवाब देगी
बुलंदियां हमारी
शौहरत की।

-


14 OCT 2020 AT 9:14

मुझमें भी तुझमें 'वो' है , तुझमें भी मुझमें 'मैं'
हक़ आरजू का कोई , बेचैन बोरिया बिस्तर

-


23 JUL 2021 AT 14:35

कैसे उसे छोड़ दूं , कैसे उसकी यादें दिल से मिटा दूं
ये जिंदगी रूठ जाएगी मुझसे अगर मैं उसे भुला दूं

-


13 DEC 2020 AT 10:39

दब जाते जो 'आवाम' के हैं
मुद्दे जो होते 'काम' के हैं

शिक्षा में मोल न 'समता' का
ममता भी माया 'नाम' से है

सरकार की हम 'तरकारी' है
कट जाते भी 'आराम' से है

'बेहिस' कर देते दर्दो सितम
उड़ जाते पुर्जे 'कान' के हैं

होता भी वही जो होना नही
रस्ते मुश्किल 'आसान' के है

जितने चर्चे है 'कान्हा' के
उतने न 'सीता राम' के हैं

तन बिकता भी मन भी बिकता
मैं और मेरा सब 'नाम' के हैं

-