लड़की सबसे खराब आदत
खुबसूरत है तो पटेगी नहीं
और पट गई तो सटेगी नहीं
और सट गई तो हटेगी नहीं
हटेगी तो मानेगी नहीं
मानेगी तो छोड़ेगी नहीं
छोड़ेगी तो भी छेड़ेगी नहीं
छेड़ेगी नहीं तो जिंदगी कटेगी नहीं।-
चीनियों की ऐप लिस्ट में
गालिब
NDTV को खोज रहा
ऊपर से जोर की आबाज आई
ये किस कंट्री है
ये मैं भी अभी तक खोज ही रहा।-
डरने की जरूरत नहीं है
गालिब
भारत बहुत तेजी से
नम्बर वन की तरफ
दौड़ रहा है
अर्थव्यवस्था में
ना
कोरोना में।-
चपरासी पद के लिए प्रश्न
collector - #जाहील भल्ला !सबसे बड़ा
झूठा शब्द बताओ?नहीं ,तो
यहॉ से चले जाओ।
जाहील भल्ला -नीतीश ने बोला वो CM नहीं
बनना चाहते।
विकास दिव्यकीर्ति-इसको चपरासी नहीं, DM
बनाओ।-
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।
क्या करेगा बोल बे! ऐसे न तू डोल बे!
आग लगा देगा या देगा फाँसी
तुम जैसे को हमने बड़ा वाला L पर राखी।
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।
देख लेगा मुझको क्या?आ कभी हवेली पे आ
छिन लेगा जान तू मुझसे,इतना भी मत पाद जरा।
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।
-
QUotE लाईक करने से बाद
गालिब
सैनेटाईजर से हाथ धो लेना
समझ रहा है ना
सैनेटाईजर से हाथ धो लेना
अब विश्वास नहीं होता
क्या पता लेखक की 100 की रू माल को
सरदी -खासी -जुकाम नहीं होगा।
-
तुझे प्यार करने की सोचता हूँ
जब -जब
मेरे हाथों से कटोरा छुट जाता है
तब -तब।
-
उन्हें अपनी हुस्न पर
बड़ा गुमान है
गालिब
लगता लतखोर आशिकों
से पाला नहीं पड़ा
इक बार जो उसे नजरों में
उतरा लिया उसे तो
यहां है बिल्कुल यहां
सीने से थोड़ा ऊपर लिखवायेगी
लतखोर बर्बादकर के तू
छुपा है कहां।
-
#Fun me koi Gun n chalaye
खोज रहा हूँ मैं
तुमको प्यारी
फिर profile में
क्यों कुत्ते है डाली
तेरी शक्ल तो बहुत थी
प्यारी
याद मेरे कैसी शक्ल
बना ली।
-