QUOTES ON #जाहील

#जाहील quotes

Trending | Latest
19 MAY 2020 AT 15:58

लड़की सबसे खराब आदत

खुबसूरत है तो पटेगी नहीं

और पट गई तो सटेगी नहीं

और सट गई तो हटेगी नहीं

हटेगी तो मानेगी नहीं

मानेगी तो छोड़ेगी नहीं

छोड़ेगी तो भी छेड़ेगी नहीं

छेड़ेगी नहीं तो जिंदगी कटेगी नहीं।

-


2 JUL 2020 AT 8:37

चीनियों की ऐप लिस्ट में

गालिब

NDTV को खोज रहा

ऊपर से जोर की आबाज आई

ये किस कंट्री है

ये मैं भी अभी तक खोज ही रहा।

-


6 JUN 2020 AT 11:11

डरने की जरूरत नहीं है

गालिब

भारत बहुत तेजी से

नम्बर वन की तरफ

दौड़ रहा है

अर्थव्यवस्था में

ना

कोरोना में।

-


15 NOV 2020 AT 16:21

चपरासी पद के लिए प्रश्न

collector - #जाहील भल्ला !सबसे बड़ा
झूठा शब्द बताओ?नहीं ,तो
यहॉ से चले जाओ।

जाहील भल्ला -नीतीश ने बोला वो CM नहीं
बनना चाहते।

विकास दिव्यकीर्ति-इसको चपरासी नहीं, DM
बनाओ।

-


3 JUN 2020 AT 16:51

कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।

क्या करेगा बोल बे! ऐसे न तू डोल बे!
आग लगा देगा या देगा फाँसी
तुम जैसे को हमने बड़ा वाला L पर राखी।

कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।

देख लेगा मुझको क्या?आ कभी हवेली पे आ
छिन लेगा जान तू मुझसे,इतना भी मत पाद जरा।

कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(धीरे)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(मध्य)
कह दो जमाने से तुम हमको मत डराना(लॉउड)
तेरी हस्ती मिटा दूंगा मैं पागल -दीवाना(लॉउड)।

-


19 MAY 2020 AT 15:36

आदमी भी कमबक्त

क्या करे

जब महिला

कुछ करने ही

न दें।

-


31 JUL 2020 AT 9:50

QUotE लाईक करने से बाद

गालिब

सैनेटाईजर से हाथ धो लेना

समझ रहा है ना

सैनेटाईजर से हाथ धो लेना

अब विश्वास नहीं होता

क्या पता लेखक की 100 की रू माल को

सरदी -खासी -जुकाम नहीं होगा।





-


14 JUL 2020 AT 15:46

तुझे प्यार करने की सोचता हूँ

जब -जब

मेरे हाथों से कटोरा छुट जाता है

तब -तब।

-


6 JUN 2020 AT 9:18

उन्हें अपनी हुस्न पर

बड़ा गुमान है

गालिब

लगता लतखोर आशिकों

से पाला नहीं पड़ा

इक बार जो उसे नजरों में

उतरा लिया उसे तो

यहां है बिल्कुल यहां

सीने से थोड़ा ऊपर लिखवायेगी

लतखोर बर्बादकर के तू

छुपा है कहां।

-


11 MAY 2020 AT 6:12

#Fun me koi Gun n chalaye

खोज रहा हूँ मैं

तुमको प्यारी

फिर profile में

क्यों कुत्ते है डाली

तेरी शक्ल तो बहुत थी

प्यारी

याद मेरे कैसी शक्ल

बना ली।






-