QUOTES ON #जवान

#जवान quotes

Trending | Latest


तिरंगे के साथ हम निकल पडे आज हिंदुस्थान की आज़ादी के लिये,
दुश्मनो को खत्म कर के हम चले इस देश का भ्रष्टचार मिटाने के लिये,

तिरंगा लेकर हम साथ चल पडे आज़ाद हिंदुस्थान का नारा लगाने,
दुश्मानो को हमने घसीटकर निकाला इस जहाँ के मान के लिये,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे डिजिटल इंडिया को नया देश बनाने के लिय,
साक्षर भारत हमारा सपना था हम निकले भारत को मुक्त करने,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे इस देश पर होने वाले अत्याचार मिटाने के लिए,
कभी सोचा नही था यारो इस मिट्टी में हम लगायेंगे देश के नारे,

तिरंगे के साथ हम निकल पडे भारत का नाम रौशन करने,
कभी मत भुलना यारो इस देश के जवानो के बलिदान को.

-


8 MAY 2020 AT 10:36

उड़ जाती है नींद में सोचकर
कि सरहद पे दी गई वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थी






इंकलाब जिंदाबाद

-


19 JUN 2020 AT 6:57

भुला नहीं सकेंगे हम, अपनें वीरों के बलिदानों को।
उनके परिवार के रुदन को, बच्चों के अरमानों को।

बहुत हुआ शांति-समझौता, इनको अब सबक सिखाना होगा।
पीठ पर जो मारा है खंजर, इनको भी आंख दिखाना होगा।

प्रतिशोध की भड़की है जो, ज्वाला अब यूँ अटल कर दो।
मसला अक्साई चीन-लद्दाख का, लगे हाथ ही हल कर दो।

गलवान घाटी में करके हमला, कब्र तुमने खोदी है।
चीन सुन बैठा है जो दिल्ली में, बाप तुम्हारा मोदी है।

छक्के छुड़ा दिये पाक के, कुछ वैसे ही तालीम पे हो।
मोदी जी बस यही गुज़ारिश, अगली स्ट्राइक चीन पे हो।

-



हाँ में जवान हूँ ,
देश गी सरहद को नी
में जवान
देश म्हे सेहर के बजार को ,
में जवान
देश म्हे हर सुन-सान मोड़ को ,
में जवान
देश गी हर खच्चा खच्च भरी भीड़ को ,
में जवान
देश गी हर एक बेन कि सुरक्षा को ,
में जवान
राह चाळ्ता राही के
हर एक कदम को ,
में देश कि सरहद पर तौ नी जा सक्यौ ,
पर
म्हारे मन अंतस म्हे
देश तांय जान निछावर कर द्यु
आ सोच राख्यो ,
हाँ में जवान हूँ ,
देश री सरहद रौ नी
में जवान
देश री गळीया रौ ।

-


18 JUN 2020 AT 19:57

भूला नहीं सकेंगे हम शहीदों के बलिदान को..,
जिन्होंने देश की रक्षा के लिए झुकने नहीं दिया अपने अभिमान को..,
बार - बार दिल भर आता है उनके गुणगान को..,
जीते जी और मरने के बाद भी जिन्होंने जगाए रखा देश के स्वाभिमान को..,
ऐसे वीर शहीदों के लिए, ये उठते रहेंगे हाथ हमेशा उनकी जयगान को...

-


18 JUN 2020 AT 18:48

मिटा सकता नहीं कोई, ये वतन के वीर जवान को
जन्मे है वो देश में ये, जो लहराता यहां तूफान को

कर सकेगा क्या कोई, यहां देश के फौलाद को
मौत के घाट यहां उतार देंगे, सामने आए गद्दार को

लाल पड़ता हमारा तिरंगा, समेटता जब शहीद को
रों देता मां का आंचल, जब बिखरता अरमान को

घर लौटता ना वो रक्षक, रक्षा करता जो वतन को
उखाड़ फेखते जड़ से, मसलता जो हिंदुस्तान को

गर्व होता हमको देश से, सामना करता चट्टान को
फिर मारेंगे आतंकवादी तुझे लेकर अपनी जान को

मिटा सकता नहीं कोई, ये वतन के वीर जवान को
जन्मे है वो देश में ये, जो लहराता यहां तूफान को

-



🙏"देशप्रेम"🙏

हे ! सरहद पर मिटने वाले
खुशियां अपनी तजने वाले।
है !शत्- शत् बारम्बार प्रणाम तुम्हें।।
मिट्टी के तुम साधु-सन्त
तुम ही वीर निपुण, प्रवीण, कौशल, सुजान
हृदय प्रकाशित तेज़ प्रकाश,
गोधूलि का तम हरने वाले।
है! शत्- शत् बारम्बार प्रणाम तुम्हें।।

(अनुशीर्षक में पढें)
Anuradha

-


18 JUN 2020 AT 16:52

शहीदों की शहादत को ।
भुला नहीं सकेंगे हम
उनसे मिली हिफाज़त को ।।
😓😓😓😓😓😓😓

-


18 JUN 2020 AT 17:05

उन वीर जवानो को
उस माँ के आँसुओ को
उस बीवी की पुकार को
भूल नहीं सकेंगे हम....
तिरंगे से लिप्टे उस कफ़न को
उसकी अर्थी से निकले अंगारो को
उस बेटे की मासूम आँखो को
उस पिता के जलते टुकड़े को
भूल नहीं सकेंगे हम....

-


18 JUN 2020 AT 23:24

भुला नहीं सकेंगे हम ..तुम्हारे बी र ता को..💪 सहीद जबान अमर रहें..🙏🙏

-