✨जरुरतमंद (有需要的人, Yǒu xūyào de rén)✨
इसे नफरत कहें या नाराजगी,
ये कोई बताता नहीं है।
दुनिया मुझे याद करती है पर
मुझे याद आता नहीं है। ...(१)✨
क्या आश्चर्य नहीं यह! जरूरतमंदों
को अब हँसाने की सोचा है।
चंद दिनों में ही चंदा इकट्ठा कर
उन्हें चंदा घुमाने की सोचा है। ...(२)✨
(✍️ एक काल्पनिक रचना)
-
"नही कर सकते किसी की
मजबूरी में उसका सहयोग,
फिर न जाने क्यों जज्बातों का
मजाक बनाते हैं लोग!"-
किसी जरूरतमंद की उम्मीद बनकर,
उसके चेहरे की खीलती हुई रौनक को निहारने,
जो तुम्हारे चेहरे पे आती है उसे हम आम भाषा में, मुस्कुराहट कहते हैं।
-
निकाल देती हूँ
अपनी कमाई का एक हिस्सा
किसी जरूरतमंद के नाम
शायद उसके नसीब से बरकत हो जाए....-
आदत नहीं जरूरतमंदों के घर दीया जलाने की...
फुर्सत से सड़कों पे मोमबत्तियाँ जलानी है...-
दान देने वाले अपना नाम बताते हैं
जरूरतमंदो के साथ फोटो खिचवाते हैं
दिल के गरीब अक्सर खुद को अमीर बताते हैं-
खाली पेट भरी सर्दी में
नंगे पांव रोटी की आस में
सुबह से रात तक बेचारा
वो बस खिलौने बेचता रहा
******Full piece in caption
माना ये जीवन बहता पानी
समय साथ ये धारा बहती जानी
वो जाने इसमें ना ठहराव कोई
उसके लिए कोई रखरखाव नहीं
******Full piece in caption
पूछता है हर बार ये मन
उठती गहरी अंतर सिहरन
क्यों इतना कठिन है ये जीवन
कहीं किसी जरूरतमंद का यापन
-
बेहद दुःख होता है।
जब लोग दान देकर शोर मचाते हैं।
जरूरतमंद को मदद देते हुए फोटो खिचवाते हैं।
ऐसा लगता है ,तमाशा है मानवता।
क्यों लोग पुण्य नहीं, नाम कमाना चाहते हैं।-
यही हक़ीक़त है।🙏
दौलत वालो को ज़रूरत न होने पर भी लोग काम आते हैं,
ओर असहाय जरूरतमन्दों को जरूरत पर भी लोग उनसे नजरें चुराते हैं।-