ज़िंदगी इंसान को हर तरह के अनुभव देती है
आपके साहस, सहनशीलता को आजमाती है
लेकिन फिर भी आप अपनी सकारात्मक सोच
और मुस्कुराहट नहीं छोड़ते, तो जीत आपकी है
-
•••{ मेरे कान्हा }•••
आखिरी समय जब मेरा आया
उसने पूछा आखिरी ख्वाहिश बता तेरी
हमने कहा सीने के बाएं भाग पर गोली
मत मरना क्योंकि वहां मेरा दिल है और
दिल में मेरा कान्हा बसते है ,
उसको चोट नहीं आनी चाहिए बस 😶
-
सुना है मैंने जो लेता है नाम कन्हाई!
मिल जाती है उसे जन्म मरण के फन्दों से रिहाई!!-
मिला नही सकता मुझे और तुझे कोई !
पर सुकून मिलता है ,
जब मिलाता है तेरे मेरे नाम को कोई!-
बेचैन मन उदासी भरा हृदय बस व्याकुल नयन तेरे दर्शन को
मन में मंदिर सजाया है साँवरिया बस प्रीत तुझसे लगा बैठे
जब जब निहारू मैं तुझको ओ प्यारे
तब तब बस खो जाती हूँ हर डर हर तकलीफ भुला मैं कृष्ण मय हो जाती हूँ।।।-
कुछ कविताएं लिखी तेरे लिए तो कुछ शायरी भी लिखी है!
पर तू पढ़ता है के नहीं इसकी मुझे खबर नहीं है...!!
!!जय श्री कृष्ण!!-
श्याम बिना इन कुंज गलिन में
कोई मन को ना भावे
हो कोई सुकुमार भले ही
मन तो ग्वाले पे आवे
राज महल के ठाठ बाट
सखी, वृथा लगे म्हारे मन को
इक श्याम की मनमोहनी सुरतिया
शीतलता दे म्हारे तन को
उसके चरण में अर्पित कर दूँ
मैं सोलह श्रृंगार सखी
नाम से उसके सज धज के
मैं नाचूँ घर के द्वार सखी
कौन सलोना श्याम सा प्यारा
रज चरणन अनमोल सखी
प्रेम से तौलूँ कान्हा को मैं
हिय वित्त खरीदूँ मोल सखी
-शिवानी पाण्डेय
-
जगत के रंग क्या देखूं,
तेरा दीदार काफ़ी है...
क्यों भटकूं गैरों के दर पे,
तेरा दरबार काफ़ी है...।।
नहीं चाहिए ये दुनिया के रंग मुझको,
तेरा श्रृंगार काफी है...
#जय_श्री_कृष्ण💚❤️🌺🌹-