QUOTES ON #जन्म_भूमि

#जन्म_भूमि quotes

Trending | Latest
9 JUN 2020 AT 11:46

सदियों से अमिट जिसकी कहानी है
वो अयोध्या नगरी हमारी हैं

भाई का प्रेम जो हर किसी जुबानी है
वो प्रेम की धरती हमारी हैं

जहाँ प्राण जाए, पर वचन ना जानी है
ये अयोध्या की सबसे बड़ी कहानी है

पति की हर राह पर साथ निभानी हैं
प्यार की ये अनमोल कहानी हैं

भक्ति की यहाँ अलग कहानी हैं
हनुमान भक्त तप की दुनिया दिवानी हैं

ये पतिव्रता सीता की कहानी है
जिनके बलिदान को दुनिया भी मानी है

प्यार,अपनापन और बलिदान की निशानी है
सबसे अलग हमारे 'अयोध्या'की कहानी है
-:Yogita❤

-


19 MAR 2018 AT 10:37

पूरानी यादों को ताज़ा करके हो गये हैं निहाल,
जिस मिट्टी के ॠणी हम हैं देखकर हुये बेहाल।

अपनों का उद्गार ना पूछें सबके सब है नेहाल,
पास पड़ोसी सब मिलकर पूछें क्यों न आये इतने साल।

कोई सलामती पूछें कोई पूछे बाल-बच्चे के हाल चाल,
कोई पूछे कितने कमाते कोई पूछे बहू के हाल।

बच्चों बूढ़ों को देखकर हम भी हैं खुशहाल,
सबका उद्गार देखकर हम भी हो गये नेहाल

-