QUOTES ON #चुपरहनेसे

#चुपरहनेसे quotes

Trending | Latest
3 JUL 2019 AT 20:51

जितने भी इल्ज़ाम हैं अपने सर कर जाऊँगा
जिस दिन भी तेरे दिल में मैं घर कर जाऊँगा

तू अब मुझे चाहे ना चाहे तेरी ख़ुद की मर्ज़ी है
साथ जीकर जाऊँगा या फ़िर मर कर जाऊँगा

बहुत मश़हूर इक दिन हमारी ये कहानी होगी
जितने भी ज़ख्म हैं उन्हें साथ लेकर जाऊँगा

दूर जाने में मुझे उस दिन बहुत आसानी होगी
तेरी मुस्कान मैं सबके लिए ज़हर कर जाऊँगा

इश़्क अगर नाम है बिछड़ कर मिलने का लोगों
अपने इश़्क के नाम परियों के पर कर जाऊँगा

जहाँ ज़रूरी था बोलना तुम वहाँ हमेश़ा चुप रहे
सिर्फ़ एक बार बोलूँगा और असर कर जाऊँगा

किसी दौलत,शोहरत का मोहताज नहीं "आरिफ़"
तेरे नाम अपनी ज़िन्दगी और ज़र कर जाऊँगा

"कोरे काग़ज़" पर तेरी तस्वीर बना लूँगा ज़ालिम
जाऊँगा उसमें अपने प्यार का रंग भरकर जाऊँगा

-


26 SEP 2018 AT 19:00

तुम्हारे

ये अहसास होता है..
तुम भूल रहे हो मुझको रफ़्ता-रफ़्ता.. ।।

-


26 SEP 2018 AT 20:17

चुप रहने से

बनते हैं नाम

ज्यादा बोलने से

बिगड़ जाते है

बने हुए काम

इसी लिए कहते है

कम बोला कीजए

-


26 SEP 2018 AT 19:51

बेहतर
कह देना हैं।
और लगे बात
बिगड़ जाएगी,
तो चुप रहना हैं।
😊💗

-


26 SEP 2018 AT 20:31

चुप रहने से मिरा दम घुटता है,
लिख देने से, ज़रा कम घुटता है

-



अच्छा सब कुछ आज़ कह दूं,
जो बात ज़हन में आयी है।
दब गया हूं तुम्हारे एहसानों से,
कैसे छुटकारा पाऊं?
कहीं खुद की नज़रों में ना गिर जाऊं,
चाह कर भी कभी ना उठ पाऊँ।
अब छुटकारा तो दे दो,
कहीं एहसान फरामोश ना बन जाऊं।




-


26 SEP 2018 AT 19:07

अब तक मेरी कमजोरी ही जाहिर हुई है ।
वक्त आ गया है कि अब कुछ
शोर मचाया जाये ।।

-


26 SEP 2018 AT 19:55

देखो चुप रहने से बात बिगड जाती है तुम बात करते रहो,
गर पडे कम बाते करने के लिये तो हम से झगडा करते रहो....
देखो एैसी खामोशी अब तुम्हारी सही नही जाती,
तुम्हारी बेवजह की खामोशी सही नही जाती....
देखो कहो कुछ प्यारा या फिर हमे डा़ट दो,
तुम अपने रसभरे अल्फाज अब तो हम से बाँट दो...

-


27 SEP 2018 AT 17:56

फर्क अगर पड़े तू बोल दे
राज दिलो के खोल दे
शब्दों में बाते तोल दे
अगर शब्द ना समझा पाए बात
तो जुबां को रोक दे
दिल के राज दिल में ही घोल दे

-


26 SEP 2018 AT 19:08

आज वह शब्द तो रुक जाएंगे.... लेकिन
चुप रहने से क्या वो जख्म भर जाएंगे...

-