QUOTES ON #चावल

#चावल quotes

Trending | Latest
25 APR 2021 AT 17:22

शबरी के बेर, सुदामा के चावल, विदुर की भाजी ! क्या इनका कोई मोल हो सकता है ? महत्व इस बात का नहीं है कि हम क्या दे रहे हैं, महत्व इस बात का है कि हम जो दे रहे हैं उसमें अपना हृदय उड़ेल रहे हैं या नहीं।

-


8 JUN 2018 AT 20:12

चार किताबें पढ़ कर ज्ञानी बन गया मैं
दो पल मौन बैठा और ध्यानी बन गया मैं
क्या बिड़ला क्या टाटा अम्बानी बन गया मैं
मुट्ठी भर दे चावल दानी बन गया मैं

-


18 SEP 2018 AT 8:59

जब पड़ते हैं तेरी यादों के पाँव
मेरे मन के आँगन में
बिखर जाते हैं सारे शब्द
चावल के दानों से

-


14 NOV 2019 AT 19:27

वसुधा सोना उगल रही है धान की कटाई हो रही है
घर-आंगन अन्न के रुप में अन्नपुर्णा भरी जा रही है

-


15 OCT 2018 AT 20:02

अक्षरों के भिगो के थोड़े चावल,
मात्राओं की हरी दाल मिलाता हूँ,
नमक, राई, और घी के शे'रों से,
ग़ज़ल वाली खिचड़ी बनाता हूँ!!

-


21 OCT 2017 AT 13:53

नहीं पकने वाला
मेरी हांडी का भात
न इसमें चावल है
न चूल्हे में आग

-


1 AUG 2019 AT 23:29

आसमां में तारों को पसरा देख...
मासूम बोला,
माँ... देखो ना,
चावल के दाने थाली में बिख़रे हैं..!

-


24 NOV 2018 AT 10:29

-


12 JUN 2017 AT 19:16

मैं छोटू हूँ , बच्चा नही
मैं अपने घर का निवाला हूँ
मुठ्ठी में बन्द थोडा चावल हूँ , माँ का दुलारा हूँ

-


2 JUN 2017 AT 6:35

आज खाने में चावल नहीं, बस रोटी पकायी है
दो जून की रोटी आख़िर बड़ी मेहनत से मिलती है।

-