QUOTES ON #घंटाघर

#घंटाघर quotes

Trending | Latest
23 JAN 2020 AT 12:09

जद्दोजहद तुम्हारा खाली ना जाएगा
कह दो इन हुक्मरानों से जज्बा जीत का है हमसे हारा ना जाएगा
#शाहीनबाग #घंटाघर लखनऊ

-


1 JUL 2021 AT 10:46

शीर्षक - मेरठ शहर

" मेरठ है शहर और राज्य उत्तर प्रदेश
लोगों से ज्यादा भरा पड़ा है कलेश
जिससे से भी बात करो सीधा ना जवाब दे
भागने की सोचता है जो करते है यहां प्रवेश

बस सीधे मुंह बात करने की आदत नहीं है
वैसे मन के यहां के लोग काले नहीं
जिसके हो साथ खड़े जान भी लुटा दें
लेकिन अकड़ किसी की सुनने वाले नहीं
खून देते हैं जो सत्कार से मदद मांगी कोई
और बारी पर छोड़ते नहीं हैं हड्डी भी
फुर्तीले लोग ये बुलाओ जब तब हो जाएं हाजिर
उल्टे मुद्दों में पीछे हटने वाले नहीं

शराफत उसके साथ जो शराफत में बात करे
वो जिंदा रहता नहीं जो बात की हमारी काट करे
काफी सिरफिरे हैं दिमाग के ज़रा बचके रहना
पुश्तें हो जाती खत्म जो दगाबाजी हमारे साथ करे

रहते हैं दूर जिनको पता है इतिहास का
मेरठ है इक्का उत्तर प्रदेश वाली ताश का
टिकता है वही जो इनसे सभ्य तरीके से बात करे
नहीं तो पता लगता नहीं यहां किसी की भी लाश का "

-