QUOTES ON #ग्रीष्म_ऋतु

#ग्रीष्म_ऋतु quotes

Trending | Latest
2 MAY 2017 AT 8:44

आहत मनवा बार-बार चिल्लाए
भगवान क्यूं दिखाया ऐसा भीषण मंजर,,,
जला कर राख कर गई सारी गेहूं की फसलें
ग्रीष्म ऋतु का अति प्रचण्ड-प्रभंजन ।
सर पर हाथ ,, आंखों में पानी ,,,,,,
दर्द बयां ना कर पाए कृषक अपनी जुबानी ।
थी आस गेहूं की फसल अच्छे कीमत पर
बिक जाएगी ,,,,
बिटिया की शादी ढंग से हो जाएगी ।
चूर-चूर हो गए सारे सपने ,,सारे अरमान
जाने अब कैसे होगा कन्यादान ।




-


24 FEB AT 11:13

Like themselves, these Seasons have taught us to change in Time!
🔱💯🍁🎀
हाँ, अकाल न पड़े और भारतवर्ष में जब वर्षा ऋतु आती है तो;
देखा है, बहुत होती है बारिश कभी कभी यहाँ,ग्रीष्म ऋतु जाती है तो!
🎀🔱💯🍁
न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा वर्षा, अच्छा लगता है शरद आती है तो!
सुहावना मौसम, रात में ठंडक,तन को सुख देती, मन को भाती है तो!
🍁🎀🔱💯
फिर दिसंबर के अंत में ठण्ड के संग जब हेमंत ऋतु आती है तो!
अच्छा लगता है, नयी ऊर्जा, नयी ताजगी का अहसास दिलाती है तो!
💯🍁🎀🔱
और फिर शिशिर ऋतु, प्रचंड ठंड के संग पतझड़ जब लाती है तो!
ये देख अच्छा लगता है सुबह सुबह, शरीर ठण्ड से कंपकंपाती है तो!
🔱💯🍁🎀
और फिर फरवरी मार्च में बसन्त ऋतु हरियाली लेकर आती है तो!
कोयल भी बहुत गाती है, नये पत्तों को पेड़ में जगह मिल जाती है तो!

-