QUOTES ON #गुलज़ार

#गुलज़ार quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 19:47

इंसान के हाथों की बनाई नहीं खाते
हम आम के मौसम में मिठाई नहीं खाते

-


11 OCT 2020 AT 14:43

खता क्या हुई जो‌ बंदिशों में बांध दिया
बंद कमरे में कैद ‌गुनेगार करार‌ दिया


अंधेरे में सिमट सी रह गई परछाई मेरी
गुमराह होकर खुदा ‌ने‌ भी संसार ‌दिया


वफ़ा के नाम पर जो मोहब्बत हमसे हुई
तोहफे में हमे वक्त के साथ इंतजार दिया


मुसाफ़िर बनकर निकले थे नुमाइश करने
कर्जा दिलाकर इश्क का हमको न प्यार दिया


नीलाम हुई जिन्दगी मोहब्बत-ए-बाजार में
बहने लगे अश्क बूंदों में बना नया गुलज़ार दिया।

-


23 AUG 2020 AT 0:09

बदरी हटा के चंदा
चुपके से झाँके चंदा
तोहे राहु लागे बैरी
मुस्काये जी जलाइ के
मोरा गोरा अंग लइ ले
मोहे श्याम रंग दइ दे
छुप जाऊँगी रात ही में
मोहे पी का संग दइ दे

-


18 AUG 2018 AT 23:34

Wardrobe me mere coat ke bagal me tanga uska sweater, is baar ki kadake ki thand me maine ek dusre se chipka hua paya. Isse pehle ki ek halki muskan umad padti, tabhi darwaze ki ghanti baj padi. Wo saamne khadi thi. Jis ghanti ke intezaar me ek saal bita diya, us ghanti ki goonj se ab dar sa lag rha tha.

Kahin wo wapas, apne sweater ki talash me, use mere coat se door le jaane to nahin ayi thi?

-


7 AUG 2020 AT 0:03

तुम पुकार लो, तुम्हारा इंतज़ार है
ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है
तुम्हारा इंतज़ार है...

होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है तुम से प्यार है
तुम्हारा इंतज़ार है...

-


18 AUG 2020 AT 11:42

-गुलज़ार
(जन्मतिथि विशेष :18 अगस्त 1936)

-


21 JUL 2020 AT 15:06

-गुलज़ार

-


18 AUG 2019 AT 21:54

रोज़ पलटता हूँ सेकता हूँ,
पऱ पकते नहीँ हैं यह घाव तेरे,
रिस्ते हैं जऱा-जऱा...;

लगाता तो रोज़ हूँ,
कच्चा सा यह तेरी उम्मीद का लेप,
पऱ क़भी तू भी तो आ के देख,

बता.., औऱ कितनी देर तक यह रखने हैं,
रात की अँगीठी पे तेरे यह जो सपने हैं,

सुन..,जल ना जायें हम कहीँ,
सब्र का बचा अब बस एक ही घूँट है,
औऱ.., तेरे इंतज़ार की लौ तेज़ बहुत है..!

-


18 AUG 2020 AT 19:35

जिंदगी का सफर अक्सर ऐसा ही होता है पसंद कोई और किस्मत में कोई और होता है बातें किसी और से और दिल में कोई और होता है।

-


6 APR 2021 AT 8:11

हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले, ख़ुद को जय करें

-