QUOTES ON #गुल

#गुल quotes

Trending | Latest
2 JUN 2021 AT 19:35

वक़्त से पहले मुरझा गए,
वो गुल फिर से खिलने चाहिए।

ये उजाले सब के लिए है,
तो सबको मिलने चाहिए।।

-


22 FEB 2018 AT 10:02

हमसे नजर वो मिलाने लगे हैं
आँखों से जाम पिलाने लगे हैं
न जाने कैसा जादू उन्होंने किया है
बंजर में गुल खिलाने लगे हैं

-


1 JUL 2019 AT 8:52

इश्क़ तन्हा सा और हुस्न परेशां क्यों है,
गुल खिले से मगर खामोश बागबाँ क्यों है !

-


6 DEC 2018 AT 21:00

हम तो, गुलो के फूलों में.....,
शब के मेहताब में, तुम्हें याद करते है.....,
ज़रा! तुम बताओ, किस अंदाज़ में,
हम तुम्हारी यादों में, याद आते है....॥

-


9 FEB 2019 AT 0:30

क्या ख़ूब अदा है सनम की मेरे
दिल तोड़ता है वो भी सलीके से

मेरा ही गुल लौटा दिया बालों को मेरे
हमे तो इश्क़ है उनके इंकार के तरीके से

-


8 JAN 2022 AT 19:32

 न गुल खिले हैं, न उन से मिले, न मय पी है
अजीब रंग में अब के बहार गुज़री है

-


13 FEB 2021 AT 10:24

कि वो गुरूर में चूर था, ये गुल की नज़रों का कसूर था!
वो किसी और के इश्क में सारे मुहल्ले में मशहूर था!!

-


8 JUL 2017 AT 19:38

शब नहीं होती
उसके बिन
सहर नहीं होती
शब-ए-नमिस्ताँ सी
लगती है हर महफ़िल
मेरी महफ़िल उसके बिन
रोशन नहीं होती
तीरगी-ए-शब में डूबा रहता हूँ
मुझे बाद-ए-सहर अब
महसूस नहीं होती
वो साथ होती तो यूँ होता
वो साथ होती तो ये होता
वो हर शब हर सहर
मेरे साथ क्यूँ नहीं होती
के अब छेड़ दे वो आकर
इज़हार इक़रार की बातें
उसके बिन अब
इस गुल में बहार नहीं होती
- साकेत गर्ग

-


6 JAN 2020 AT 6:09

ये जमीं अगर तुम्हारी है, तो क्यों तुम आग लगाते हो?
गुल हो अगर इस गुलशन के, तो क्यों तुम बाग जलाते हो?

-


28 MAY 2019 AT 17:50

उस बागबां की नींद बड़ी कच्ची हो जाती है,
कलियाँ जिसके बाग की गुल बन जाती हैं..

-