QUOTES ON #गुफ्तगू

#गुफ्तगू quotes

Trending | Latest
30 JUN 2020 AT 20:18

लगता है उनकी गुफ्तगु की महफ़िल
कही और लग गई है और हम यहां उनके
इंतज़र में शामे गुजार रहे हैं....💔

-


7 JUN 2020 AT 8:08

रातभर भीगता रहा तकिया आंखों की नमी से,
कोई क्यों कर यूँ इतना बेहिसाब याद आता है?

दरवाजे पर हर दस्तक पर दिल धड़क जाता है,
कोई क्यों किसी का यूँ बेसबब इंतजार रहता हैं?

इबादत में सर झुकता है रब को सजदा के लिए,
कोई क्यों ख़ुदा की जगह वो ही नजर आता है?

मिलने से पहले सोचते है करेंगें बेशुमार यूँ गुफ्तगू,
कोई क्यों कर रूबरु होते खामोश हुआ जाता है?

तकाजा है कि जियारत करें तो कुछ फ़ज़ल मिले,
कोई क्यों उसे उसका आगोश ही हज लगता है?

हर पीर, नजूमी का फरमान है कि कोई चारा करें,
कोई क्यों कर उसकी बांहे मन्नत का धागा लगता है?

खबर है उसे, नहीं हो पाएंगे एक इस जिंदगानी में,
कोई क्यों कर "राज" नाउम्मीद में उम्मीद रखता है? Mr Kashish

-


29 AUG 2021 AT 23:57

अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी
जुग्नुओं को ही तदबिर समझकर मैं बढने लगी थी

ए जिंदगी खुद एक सवाल हैं जवाब मांगने लगी थी
बहुत सोचनेके बाद में ही उलझनो मे पडने लगी थी

हर खुशी से ले खुदखुशी तक गुफ्तगू करने लगी थी
एक पत्थर की भाॅंती ही वहभी कठोर बनने लगी थी

फकत मैं उसको हर लम्हो की किताब देने लगी थी
शायद वह मेरे साॅंसो का ही हिसाब मांगने लगी थी

खुदगर्जी के इस जमाने मे बेफिक्र दिखने लगी थी
चाह नहीं दर्द मे हमदर्द की अब मैं लिखने लगी थी

हस रही थी वो तेरी सादगी पर जिंदगी-ए-जागृती
तकल्लुफ से ही क्यू न तुम शांत तो रहने लगी थी

-


7 MAY 2020 AT 23:38

महसूस करना है तो अपनी आँखें बंद करो
और उन पलो को याद करो जो साथ मे बिताये थे
स्याही पन्नो पे क्यों बिखेरना उससे क्या होगा..!!

-


25 AUG 2017 AT 10:08

भर के नशीली आँखों में छलकते मय के प्याले,
मोहब्बत में वो गुस्ताखियां हज़ार करता रहा।।

-


15 JAN 2020 AT 15:47

" मैं "

मस्तियों की मौज में था जो,
अब हस्तियों की खोज में हूं...

बातों की गुफ्तगू में था जो,
अब रातों की जुस्तजू में हूं...

हसरतों का आसमां था जो,
अब हकीक़तो की जमीन हूं...

-



☹️
बातें करते-करते उसका यूं चले जाना ,
"सुशी" मुझे कभी भी रास नहीं आता ।

-


30 AUG 2020 AT 9:01

अब होती नही उनसे गुफ्तगू देर तक हमारी,

बहुत दिनों से....हमारा इतवार नही आया।

-



गुफ्तगू यूं हुई सुबह की "सुशील",
रात के शिकवे में वो चाय पिलाना भूल गई।

-


23 OCT 2019 AT 15:30












-