QUOTES ON #गारंटी

#गारंटी quotes

Trending | Latest
12 AUG 2017 AT 13:59

चलो गाय काटने की परमीशन देते हैं
मगर पहले इस बात की गारंटी कौन लेगा
कि फिर कोई बच्चा नहीं मरेगा.....
फिर कोई लापरवाही नहीं होगी.....
फिर कोई हादसा नहीं होगा.....

-


22 FEB 2021 AT 12:15

डर ने तो सरहदों को
दो फाड़ कर दिए जनाब...
ये तो घर हैं,
कब तक टिका रहेगा...

(रचना - अनुशीर्षक में)

-


18 OCT 2019 AT 19:52

इंसानियत की ब्रांडिंग नहीं होती साहब
अगर इश्क में कोई अधूरा छोड़ जाए तो
गारण्टी के तहत कोई नया लेगा क्या

-



बेरोजगारों को जिताओ
सुनिश्चित रोजगार की
गारंटी पाओ......!!

😢दोगे तभी पाओगे😢

-


14 DEC 2020 AT 10:59

ग़र ज़रा भी हो ख़राबी,उसे हक़ से बदला जा सके...
बाज़ार ए इश्क़ के हर माल की भी,पूरी गारंटी होनी चाहिए।

-



ईश्वर आपको इस संसार में
वॉरंटी के साथ भेजता है
गारंटी के साथ नही !

साथ यह भी बताया जाता है
कि नियमों (प्रकृति) को तोड़ने
पर वारंटी भी खत्म हो सकती है

-



मौत की गारंटी तो मैं दे दूंगा,,
जिंदगी की गारंटी का सौदा नही करता।।


-


14 OCT 2020 AT 11:12

सुनो, इज़ाज़तो के दौर में साथ की गारण्टी चाहती हूं,
पहले बता दो साथ तो दे पाओगे ना?

कभी जो रूठूँ तो बस हाथों में हाथ की गारण्टी चाहती हूं,
पहले बता दो हाथ पहले तो बढ़ा पाओगे ना?

सुनो, मेरा स्वभाव ज़रा ज़िद्दी प्रवृति का है इस ज़िद्द में तुम्हारे विश्वास की गारण्टी चाहती हूं,
पहले बता दो वो भरोसा तो बना पाओगे ना?

मैं बस बताने में ज़रा झिझक जाती हूँ उस झिझक में तुम्हारी समझ की गारण्टी चाहती हूँ,
पहले बता दो वो समझ दिल से दिल तक दिखा पाओगे ना?

मैं ढंग से तो नहीं जानती प्यार की परिभाषा पर हाँ तुमपर खुद से ज़्यादा भरोसा करने की गारण्टी देती हूँ,
अब तुम बताओ ये प्यार मुझे सिखा पाओगे ना?

-


26 DEC 2020 AT 18:10

उम्मीद के सहारे जी रहे है सब,
वरना सोकर वापस जागने की भी,
क्या गारंटी...😅

-


21 APR 2018 AT 9:13

अच्छा सुनो ,
सीधी तरह मेरी हो जाओ वरना
मै उस बाबा से मिलने चला जाऊगा जो
" ट्रेनो में खोया प्यार मिलवाने " की गारंटी लेते हैं
😀😂🤣🤣🤣

-