QUOTES ON #ग़ालिब

#ग़ालिब quotes

Trending | Latest
8 MAY 2019 AT 19:31

ग़ालिब, फ़ैज़, मीर, जाॅन बड़े अफ़सर है तेरे इश्क़!
तेरे दफ़्तर का बस इक छोटा सा लिपिक हूं मैं तो

-


27 DEC 2017 AT 20:54

Paid Content

-


16 MAY 2019 AT 19:56

हर्फ़ हर्फ़ ग़ालिब किया और सफ़्हे सफ़्हे मीर किया
बाक़ी वक़्त में हमने यारों, दाग़, ज़ौक़ और बशीर किया

-


1 APR 2021 AT 11:52

What is this fire too, Gaalib.
It is also associated with things.
🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆🌸🔆


ये आग भी क्या चीज़ है, ग़ालिब
आजकल बातों से भी लग जाती है।
🔆 🔆 🌻🔆 🌻 🔆🌻 🔆 🔆

-


27 JUN 2020 AT 20:01

Someone asked me why you were separated......?
Me :
उसे गुलज़ार की शायरी पसंद थी,
मैं ग़ालिब की गजल लिख लाया था |

-


25 APR 2020 AT 20:47

मेरी तबाही का आलम अब और ना पूँछों मेरे "ग़ालिब"
हाथों में कलम तो मुँह में, कोई शायरी लिए फिरता हूँ!!

-


26 JAN 2020 AT 16:11

पूछ उनसे ग़ालिब कभी चेहरे पढें है उसने,
जो अक्सर किताबों की बात किया करते हैं।।

-


30 OCT 2020 AT 13:17

तेरे लिखने में असर नहीं ग़ालिब,
मेरे पढ़ने में है, वरना लॉयल्टी
इतने बरसो तक नहीं मिलती !

-


5 OCT 2020 AT 9:31

तू अक्षर बन जा मेरा, मैं कविता लिखता जाऊँ,
नज़्म लिखूँ, ग़ज़ल लिखूँ, रुबाई लिखता जाऊँ।

ग़ालिब का शेर कहूँ या गीत कहूँ साहिर का,
बच्चन की मधुशाला सा तेरी ओर खिंचता जाऊँ।

दिनकर की कविता का तेज तेरे नाम कर दूँ
गुलजार की त्रिवेणी सा मैं तुझमें रिसता जाऊँ।

तू तस्वीर में क़ैद है जाने कितनी बीती सदियों से
हक़ीक़त में अब आ जा, मैं तुझसे लिपटा जाऊँ।

तेरे लिए ही सीखी 'कुमार' ने शेर - ओ - शायरी,
तू एहसास बन जा मेरा, मैं ज़ज्बात लिखता जाऊँ।

-


11 FEB 2018 AT 1:37

सुकून-ऐ-मोहब्बत किसको ही नसीब हुआ है ग़ालिब,
सुन लेते हैं हम उनकी फ़रियाद इस तवक्क़ो में
कि गफ़लत से कभी वो भी हमारी ख़ैर पूंछ बैठे।

-