QUOTES ON #ग़रीब

#ग़रीब quotes

Trending | Latest
8 JUN 2020 AT 20:02

ये आह है ग़रीब की, ये अर्श को हिलाएगी,
गिरी जो बूँद आँख से, सैलाब लेके आएगी।

-


18 SEP 2020 AT 18:36

सब उसने खोया और उसने पाया, हमारा क्या
सिर्फ़ उसी पर है दुःखों का साया, हमारा क्या

वो अगर परेशान है तो उसकी मदद क्यों करें
उसने कमा कर ख़ुद ही तो खाया, हमारा क्या

वो और उसके बच्चे भूख से तड़प रहे हैं आज
वही ऐसी तक़्दीर लिखाकर लाया, हमारा क्या

ज़िन्दगी भर मेहनत करता रहा कुछ नहीं हुआ
तो उसी की महिमा उसी की माया, हमारा क्या

तूने कौन सा कुछ कर दिया उसके लिए 'आरिफ़'
कर ही रहा है तू भी सब कुछ ज़ाया, हमारा क्या

-


17 FEB 2021 AT 23:55

Paid Content

-


11 MAR 2021 AT 21:10

है अँधेरा इस ग़रीब के घर थोड़ी इनायत कर दो
यार दिया दे दो या ख़ुद मेरे घर को रुख़ कर दो

-


25 NOV 2021 AT 10:31

साहब की इनायत है, साहब का ही ये करम है
देख! अब टमाटर अपना न पिटरोल से कम है

बे-ख़ौफ़ हो कर घूम रही है महँगाई गली-गली
ये कैसा निज़ाम है जिसे न हया है, न ही शरम है

ग़रीब भूख की ठोकरों से हो रहा लहू-लुहान है
और देखो शाही महल बना रहे हमारे मोहतरम है
----------------
-सन्तोष दौनेरिया

-


23 NOV 2020 AT 6:45

दोस्तों को दौलत के
तराज़ू में कभी मत तौलना,
वफ़ा करनेवाले दोस्त
अक्सर ग़रीब हुआ करते है।

-


12 NOV 2020 AT 14:33

हमारे दर्द में कौन रोए साहब?
वो तो कहते हैं ग़रीबी ख़त्म हो गयी,
साहब, ग़रीबी ख़त्म नहीं हुई ग़रीब ख़त्म हो गया!

-


13 JUN 2017 AT 0:27

मैं ग़रीब तो मेरा क्या कसूर
जो बन गया बाल मजदूर
मेरी भी कई आकांक्षाएं हैं
पर हूँ अपने भूख से मजबूर।

-


21 JUL 2017 AT 19:53

पुरु का सपना।

कहानी कैप्शन में...

-


6 JUL 2017 AT 15:39

वक़्त कहाँ कब किसके लिये ठहरता है यारा?
मुट्ठी में बंद रेत को किसने क़ैद किया है यारा?

सर पटकोगे पत्थर पे तो पागल ही कहलोगे
पत्थर के भगवानों ने कब कोई जवाब दिया है यारा?

उनके दुःख और उसके दुःख में ज़मीं और फ़लक की दूरी है
अमीर-ग़रीब की हस्ती में कब कोई मिलान हुआ है यारा?

बस सूरत उसकी देख के ही तुम भी धोका मत खा जाना
इंसानों की बस्ती में सब होते नहीं इंसा हैं यारा।

-