QUOTES ON #गर्भ

#गर्भ quotes

Trending | Latest
18 SEP 2019 AT 8:04

कविताएं वे शिशु रही
जिनका जन्म भावनाओं के गर्भ से हुआ

अन्यथा

संसार का कोई भी पुरुष कवि नहीं होता

-


6 JAN 2018 AT 14:13

जब बेटे ने माँ को घर से निकाला था
माँ को याद आयी वो बेटी जिसे उसने गर्भ में मार डाला था

-


23 JUN 2022 AT 14:41


वात्सल्य रस -

" माँ और गर्भ का वार्तालाप"

अनुशिर्षक में पढ़ें

-


27 MAR 2020 AT 20:15

ये यादें नहीं
अंश है तुम्हारा
जो पल रहा है मेरे हृदय के गर्भ में

-


24 JUL 2019 AT 16:37

कुछ अनुभूतियाँ
मन के गर्भ में ही
अपने अन्तिम संस्कार
की नियति लिखवा कर
लाती होंगी न?

-


14 JUN 2018 AT 18:41


मैं जनती हूं कविताएं
किसी अन्य को
जनक के अधिकार के आधिपत्य से
मुक्त रखती हूं।
सहधर्मिता की नियमावली का
अनुपालन नहीं होता
इस सृजन में।
मैंने अपनी अनुभूतियों की हठधर्मिता
के निर्वहन मात्र से
अपने हृदय गर्भ में
बीज आरोपित किए हैं
जो बसंत और घहराते काले
मेघ सदृश पुष्पधन्वा की
धरोहर हैं।
कुसुम कचनार पाटली केतकी
से झड़ते रस गन्ध से पोषित
स्वाति उत्तराआषाढ नक्षत्रों की
बूंदों से अलंकृत
मलय पवन के रेशे से
बुने गए कौशेय वसन
सुसज्जित
मैं आसन्नप्रसवा जनती हूं कविताएं!
प्रीति


-


19 APR 2017 AT 10:50

मेरा पहला घर
सबसे सुन्दर
न कोई चिंता वहाँ
न ही कोई डर

मेरा पहला घर
माँ का गर्भ

-


26 JUL 2017 AT 22:18

है व्यथित आज मन ये मेरा
किस ओर चला जीवन ये मेरा
कर्म लिखाकर विधाता से चली
डर डर कर गर्भ में भी मैं पली
जीवन पाते ही ड्योढ़ी में सिमटी
दो अभेद्य द्वारों की सीमा पर लड़ी
देश मेरा आज़ाद है जी , बस हवा ज़रा तंग है
कागजों पर ही लड़ी जाती यहां हर एक जंग है
देखकर दोमुहां संहिता विधाता भी दंग है
कपड़ों से इज़्ज़त, संस्कार तौली जाती
चाँद छुए तो बेशर्म कही जाती है
हाँ ये मेरा वही भारत है , जहां
नारी पूजनीय मानी जाती है
कभी वो हवा में झूलती है
कभी हवन हो जाती है

-


10 JUL 2017 AT 4:37

एकांत नहीं मिलता, माँ के गर्भ सा

-


9 JUL 2019 AT 21:24

अँधेरों के गर्भ में
पलते हैं उजाले।

-