QUOTES ON #गर्त

#गर्त quotes

Trending | Latest
3 DEC 2019 AT 7:26

अपनी गर्दन पर
महसूस करती हूं
मैं जो गर्त,
उसे बस तुम्हारा
बोसा भर सकता है।

-


27 NOV 2023 AT 10:28

अनभिज्ञ...!

चाँद पर बस्तियां बसना
अभी दूर है...

परंतु जमीनें... खरीदी
.... और बेची जा रही हैं खूब़!

उधर मार्स में जीवन की
संभावनाएँ तलाशते हम...

अभी अनभिज्ञ हैं
धरती की गहरी गर्तों से...

-


11 MAR 2021 AT 13:35

शीर्षक - सभ्यता!


-


14 NOV 2022 AT 20:04

न जाने वो ख़ुदा मुझे क्या समझाना चाहता है ।
गर्त तक ले जाकर मुझको अर्श पर ले आता है ॥

-


2 JUN 2019 AT 22:26

ऐसे ही चलता रहा अगर ये सिलसिला बेपरवाही का, तो एक रोज़ वो भी आयेगा,
आसमां अकेला रहेगा अंधेरे में और चांद गर्त में डूब जायेगा।

-


30 NOV 2019 AT 22:41

बचाये कैसे
हर तरफ़ बिखरी पड़ी है अश्लीलता
चरित्र को बचाये कैसे...
उन्माद के साधन पसरे चहुँ ओर
बहकने से बचाये कैसे...
बचपन के हाथों में थमा दिए
जवानी के राज
नैतिक पतन से बचाये कैसे...
ऐश के साधनों ने
जीवन को बना दिया बाज़ार
भोग-विलास से बचाये कैसे...
फिल्मों ने स्त्री को परोसा
बना के कामुकता का आहार
सोच को अच्छा बनाये कैसे...
गंद के गर्त में गिरते मानव को
सड़ांध न जाने भाये कैसे...
बेशर्मी से भरे नक्कार खाने में
शर्म की तूती सुनाये कैसे...

-



आकर के गिरबी रखो
पुरखों की दस्तार।
बैठो शाही तख्त पर
ले भोंटी तलवार।।

😊शर्त बनाम गर्त😊

-



"स्वच्छंदता, संस्कारों को
गर्त में ले जाती है"।।

-


9 JUN 2020 AT 17:24

✍️✍️
जब एक बालक जमीर से गिरता है
तो एक जीवन गर्त मैं डूब जाता है
जब एक युवा जमीर से गिरता है
तो एक परिवार गर्त में डूब जाता है
परंतु जब एक बूढ़ा जमीर से गिरता है
तो पूरी पीढ़ी ही गर्त में डूब जाती है
✍️✍️
पीढ़ियां डूब जायेंगी बुजुर्गों खैर करो
कर चुके ऐश बहोत अब सुकून-ए-सैर करो

-


19 MAR 2020 AT 6:42

वह जो मेरे मौत के इंतजार में डूबे होंगे।
नजाने वह किस खुमार में डूबे होंगे।
सोचते होंगे उनका बाल भी बांका नहीं होगा।
ऐसे लोग भी आंसुओ के गर्त में बेकार में डूबे होंगे।

-