QUOTES ON #खाया

#खाया quotes

Trending | Latest
14 MAY 2017 AT 11:48

अपने परिवार में कभी इतना भार न उठाया, 
जितना तुमने ससुराल में आके सीखा और सिखाया |
शादी करके आयी थी, कोमल से हाथों से
तुमने हमेशा घर में हाथ बटाया |
सास, चाची, ननद और लोगों के ताने ,
तुम्हे कुछ भी चुभने न पाया |
दिन रात मेहमानों की खातिरदारी में
कितना समय लगाया |
हर एक के हुक्म पर, उन्हें चाय बनाकर पिलाया |
दिन की कड़ी धूप में, है पापड़ तुमने सुखाया |
वहीं शाम की ठंडी छाँव में, पौधों को पानी पिलाया |
हर घंटे की मेहनत ने तुमको कभी ना पीछे हटाया | 
दर्द महसूस करके भी तुमने, हमको कभी ना जताया |
सबकुछ अच्छा हो, तुमने शायद प्रण था ऐसा बनाया |
बच्चों की रक्षा के लिए, हर एक कदम उठाया |
रोज़ रात को गरम दूध देकर ही तुमने सुलाया |
नारी के रूप में भगवान ने, है तुमको बनाया |
तुमने अपने ममत्व से, पूरे आँगन को महकाया |
हे भगवन ! तुम्हे शत शत नमन जो , 
ऐसी माँ से हमने जन्म है पाया |


-


26 MAR 2021 AT 14:59

वो लड़की अपनी मां पर चीखती है कि
रोज रोज क्या पूछती हो कि
खाना खाया क्या...

और दूसरे कमरे में जाकर,
भाई से प्यार से पूछती है कि
खाना खाया क्या!

-


16 AUG 2017 AT 22:54

मज़हबी किताबों में दबा रह गया वो इश्क़
जिसकी कसमें मंदिरों मस्जिदों में खाया करते थे

-


14 JAN 2019 AT 20:16

न इश्क़ चाहिए,न प्यार चाहिए।

ठोकर का खाया हुआ हूँ साहब, इंसाफ चाहिए।

-


11 SEP 2021 AT 21:03

2122 1122 22
हमने आँखों में छुपाया आँसू
और पानी है बताया आँसू।1

जब कभी चाहा, निकल आए ये
ढूँढने से भी न पाया आँसू।2

साथ रोए जो वो ही छोड़ गए
कर दिया हमने तो ज़ाया आँसू।3

ज़ब्त ने हमसे कराया ऐसा
पी लिया और है खाया आँसू।4

क्या मुहब्बत का "रिया" हासिल है
हमने सौगात में पाया आँसू।5

-


10 MAR 2018 AT 9:48

कभी तो किसी न किसी ने दिल जलाया ही होगा
छोटा ही सही, पर ज़ख़्म तो खाया ही होगा

-


8 APR 2021 AT 13:36

मैंने प्यार कुछ ऐसे निभाया है,,
जब भी कुछ खाया है...
सबसे पहले उसे खिलाया है,,

-


19 FEB 2018 AT 19:49

भूख थी इश्क़ की एक अरसे से ,
खाने को इश्क़ में धोखा खाया ।

अब इश्क़ से बड़ी परहेजी है ,
दिल बस फ़क़त खौफ़ खाता है।

-


10 MAR 2018 AT 10:18

ख्वाहिश थी सच्चे प्यार की जो मैं दिल लगा बैठा।
थोड़ा सा नासमझ हूँ मैं, जो मैं जख्म खा बैठा।

-


23 NOV 2020 AT 18:47

खाया
पचा नहीं पाया
तब समझ में आया
स्वाद की मोह-माया

-