QUOTES ON #खरपतवार

#खरपतवार quotes

Trending | Latest
5 NOV 2020 AT 10:51

प्रेम के पौधे के संग उग आते हैं भावनाओं के खरपतवार।

-


11 OCT 2020 AT 10:11

✍️"गलत, सही एवं अमल "


गलत चीजों पर अमल करना मुफ्त में हो जाती है!
तोड़नी ही नहीं पड़ती रोटी और लोग चबा जाते हैं।

असली मशक्क़त तो बस अच्छे गुणों को हासिल करने के
लिए करनी पड़ती है, मुश्किल जो है ये, कुछ ही कर पाते हैं।

खरपतवार खुद से उपजता है खाद की जरूरत भी नहीं पड़ता है।
फसल का एक दाना उगने से पहले व बाद में मुसीबत से लड़ता है।

-


15 SEP 2019 AT 22:00

फसल हैं मोहब्बत की
चाहतों की बारिश लाजिमी है
डर तो उन खरपतवार से हैं
जो वेबजह उग आते हैं
कभी बेहिसाब सी परवाह
शक को जन्म दे जाती हैं
कभी-कभी की गई बेपरवाही
एक दरार बीच में ले आती हैं
सोचो ...क्या रिश्तें इतने मुश्किल है, निभाना
ईर्ष्या अहम् से परे एक खूबसूरत जहां हैं
किसी और का नही ये हमारे ख्वाबों का आस्माँ है
इतनी सी बात तुम क्यों समझ नही पाते हो।

-


18 APR 2021 AT 8:33

खर पतवार
उग जाती कहीं भी,
गुलदस्ते में गुलाब
बस महकता
सबको चाहिए..



-


29 MAY 2017 AT 21:33

शिगाफ के बीच में ही जैसे उग आती है खरपतवार,
लड़कियाँ भी ऐसे ही खिल जाती हैं तोड़ के हर दीवार।

-


14 MAY 2021 AT 17:24

बिना किसी के ध्यान रूपी बारिश के ही
उग आई हूं, जिन्दगी की जमीं पर,

कहीं मैं कोई खरपतवार तो नहीं!

-


24 JUN 2020 AT 22:55

उम्मीद के खरपतवार ,
बेवज़ह ही उग आते हैं ।

-


22 OCT 2018 AT 6:36

बंजर है मेरी नींद की जमीन
नींद उगती ही नहीं
बस ख्वाबों की खरपतवार उगी रहती है

-


1 AUG 2020 AT 17:47

फसल छोटी रह गयी,खरपतवार बड़े हो गए, ईमानदारों के मुकाबले, गद्दार खड़े हो गए !!
यूँ तो ना थी किसी से कोई नाराजगी, बात जब जमीर पर आई तो हजारो झगड़े हो गये
रंजिशो का दौर भी खत्म करने वाला था मै, पर तेरी फरेबी बातो से लफड़े कुछ और हो गये 🎯🎯🎯

-


9 JAN 2020 AT 16:15

#संबंध और भ्रांति

संबंधों की खेती में खरपतवार पैदा हो ही जाती है।
एक बार बीज बोकर भूल जाने वाला कृषक फ़सल बर्बाद कर बैठता है। अतः संबंध में संदेह और भ्रांति खरपतवार होती हैं जिसे समझदारी के खुरपे से नासमझी के खेत में से निकाल बाहर करना चाहिए।

-