QUOTES ON #खबर

#खबर quotes

Trending | Latest
7 SEP 2020 AT 19:02

खबरों ने अखबारों को भर दिया जहर से
कागज को कलम की आग ने जला दिया

सुकून और पैसे की बनती नहीं अब
लोगों ने फंदे से खुद गला जला दिया

इंसानियत की रोटी कच्ची रहती है
हवस ने नवजात चूल्हा जला दिया

शैतानों से डरने का दौर नहीं ये
आपसी आग ने पानी जला दिया

-


13 FEB 2021 AT 13:11

लगता है बेख़बर सा हूं,
लेकिन खबर में हूं।

-


27 JUN 2019 AT 21:44


उसे ही खबर न हुई,
‌‌ बाकी सारे ज़माने को हो गई
कि हमें उससे मोहब्बत हो गई

-


2 OCT 2017 AT 21:07

अभी अंजान है तू,, यकीनन खबर भी ज़बरजस्त होगा........
जब निखर के आएगी मोहब्बत मेरी....

-



हे महादेव जी!

मुकद्दर क्या होता है,
ये तो मुझे मालूम नही,
पर तू सबकी सुनता है,
ये खबर पक्की है ।।

-


30 JUL 2020 AT 6:47

हरपल की खबर रखता था मैं तेरा,
पर अब खबर लिए अरसा हो गया ।
यादों की रेत से एक घर बनाया था आपना,
किस्मत तो देखो !
उस पर भी आंखों से वर्षा हो गया||

-


13 JUN 2020 AT 8:37

Part:१
कोई नही दरवाज़े पर
मगर कोई तो आए हैं,
जो छोड़ गई हैं मुझे
शायद हवाएं उसकी खबर लाए हैं
NoW i Go BaCk 6 years

-


6 AUG 2020 AT 11:22

सोच रहा हूं खबर छपवा दूं अखबार में।
किस कदर धोखा मुझे मिला है प्यार में।।

प्यार मुझे तो भी खूब मिला दोस्तों!
मगर रकीब के पछवाड़ में।

कुछ इस कदर मैं उसका हो गया था।
प्यार दिखता था मुझे उसकी फटकार में।।

मुझसे उसे भुलाना बहुत आसान है दोस्तों!
मगर यादें बसी है उसकी, घर के दीवार में।।

साथ रहूंगी उम्र भर तेरे कहकर!
छोड़ गई मुझे बीच मझधार में।।

चाहत है शरीर किनारे और मैं ऊपर जाऊं!
मगर नहीं मैं क्यूं मरूं बेकार में।।

वादा रहा उससे से भी ज्यादा खुश रहूंगा मैं।
इस मतलबी संसार में।।

-


8 AUG 2020 AT 12:05

खबर जो भी हो देते जाना,
असर हम देख लेंगे ||

बारात सजेगी तेरे द्वारे तो क्या हुआ !
बता देना एक आखरी नजर हम भी देख लेंगे||

अब चिंता तुम नई शहर की करो!
पुरानी शहर हम देख लेंगे ||

मेरी जिंदगी को बीच मझधार में छोड़ दी तूने,
चली जाओ, अब जिंदगी में लहर हम देख लेंगे ||

दुनिया की सारी खुशियां मुबारक हो तुझे!
और सारे गम हम देख लेंगे||

-


1 JUL 2020 AT 12:57

मैं खबर लेने आऊंगा, सजा के रखना खबर को |
देखना मैं उलझ न जाऊं, सुलझा के रखना खबर को||

मैं लापरवाह हूं , बता देना खबर को |
वो कहीं छूट न जाए, समझा देना खबर को ||

बावला हो जाते हैं लोग, मिलने से खबर को |
तुम कहना इत्मीनान से, समाए मुझ में खबर को ||

कुछ लोग आएंगे साथ, नजर न लग जाए खबर को |
इसलिए काजल लगा कर देना, मुझे अपने खबर को ||

पूरा मत देना थोड़ा छुपा लेना , अपने खबर को |
और फिर बाद में आऊंगा , लेने उस खबर को||

-