QUOTES ON #खतरा

#खतरा quotes

Trending | Latest
31 DEC 2018 AT 8:18

क्या पता जान ख़तरे में
डालकर शान बढ़े या नहीं,
पर पहचान बदल जाए।

-



तेरी आँखों का काजल पसरा जा रहा है ,
दरिया उफान पर है, अब खतरा बढ़ता जा रहा है।

-


28 JUL 2021 AT 18:38

खतरे में है ज़माना दरबान सो रहे हैं
सब जानवर हुए अब इंसान सो रहे हैं

जब काम था तभी वो हर हाल थे हमारे
सरकार बन गई फिर दीवान सो रहे हैं

मज़हब में बाँट कर वो जाकर हुए पराए
मरते थे जो वतन पर अभिमान सो रहे हैं

तफ़तीश किस लिए है कुछ भी नहीं बताया
सब जान कर भी बनकर अंजान सो रहे हैं

फिर कौन है तू 'आरिफ़' किसने तुझे है मारा
कल ज़ोर से उठे सब अभियान सो रहे हैं

-


15 FEB 2019 AT 5:57

ख़तरे में है देश हमारा, मर रही देखो सेना है।
कलम छोड़ बन्दूक उठाओ, अब बदला हमको लेना है।
उनकी कायरता से डरकर हम कायर कहलायेंगे
अब तो हमें जवाब उनका बहादुरी से देना है।

-


14 MAY 2021 AT 20:43

"तेरा इश्क़ मुझे तन्हा कर डालेगा,
ग़ैरों के हक़ में तेरे सज़दा कर डालेगा,

आयतें इश्क़ की मुझे डराती हैं 'जाना'
फ़िर से किया तो ख़तरा कर डालेगा......"

#इश्क़

-


18 MAR 2020 AT 19:39

गुजरे वक्त की यादों का नशा रहता है
अधूरे रह गये वादों का नशा रहता है
मुझको जाम की जरूरत नही पड़ती साकी
मुझको तो उनकी बातों का नशा रहता है
हर नशे पर भारी बाखुदा आँखें हैं उनकी
एक उम्र बाद भी मुलाकातों का नशा रहता है
सोचकर, उन्हें भी ये चांद वहां तकता होगा
भीगी, सर्द, तन्हा, स्याह रातों का नशा रहता है
वो और होंगे जीत की ख्वाहिशें रखने वाले
हमको उनसे मिली मातों का नशा रहता है
फ़लक ये चूमता है जमीं को जहां पर
सुनते हैं वहां, दिन पर रातों का नशा रहता है!

-


28 MAY 2020 AT 15:42

तुम्हें पढ़ने से है एक खतरा
कहीं तुम्हें पढ़ने न लग जाऊँ

-


20 NOV 2019 AT 12:11

हमारे बीच में दीवार थी,
मैं दरवाज़ा समझकर खटखटाता रहा।

लाल रंग खतरे का था,
मैं इश्क़ समझकर मुस्कुराता रहा।

-


28 JUN 2019 AT 21:13

लेती
खतरा
कलम
सच
लिखकर

-


29 SEP 2019 AT 22:27

वो 'लाल' रंग खतरे का था,
हम इश्क़ समझकर मुस्कुराते रहे।

-