QUOTES ON #केसरी

#केसरी quotes

Trending | Latest
4 MAR 2021 AT 15:40

कै निदरहुँ कै आदरहुँ सिंघहि स्वान सिआर
हरष बिषाद न केसरिहि कुंजर गंजनिहार

[ स्वान (कुत्ते) और सिआर सिंह का निरादर करें, चाहे आदर करें, कुंजर (हाथी) को पिछाड़ने वाले केसरी (सिंह) को इसमें कोई हर्ष या शोक नहीं होता ]

-


3 DEC 2017 AT 15:05

चली आती है ज़िंदगी
कुछ अल्फ़ाज़ लेकर
आख़िर कोई तो कविता बने

कभी रुक़्सत के बेरंगे आँसुओं में लिपटी
कभी केसरी कभी हरा लिबास ओढ़े
कभी गुलाब की कोपलों सी चटक लाल

रूकती नहीं जाने कहाँ जाने की जल्दी है
साज़ न मिले तो भी इसे गाने की जल्दी है
कोई समझ न पाए तो भी पूरी हो जाने की जल्दी है

बटी हुई मोहब्बत तो कभी ताजमहल के फ़साने
शब्दों की खोज में निकले बेढंगे गाने
चली आती है ज़िंदगी
योंही जज़्बात लेकर
आख़िर कोई तो कविता बने

-


1 MAR 2023 AT 18:35

मंजिल तक जो साथ चले तुम मेरी वो तलाश हो
केसरी रंग भरी दवात लेके फागुन का पलाश हो

मेरी कविताओं के शब्दों में तुम बहुत खास हो
कभी न मिटनेवाला एक सुकून भरा एहसास हो

तरसती हैं धरा बरखा की रिमझिम बूंदों के लिए
बिल्कुल वैसे ही तुम मेरी न बुझने वाली प्यास हो

-


23 MAY 2019 AT 9:59

अबकी बार ३०० के पार
होगी जीत दुजी बार
फिर से गुजराती असरदार
अब की सरकार
करेगी सब की दरकार
होगी विकास की भरमार
दुनिया पर छायेगा जोरदार
भारत का नाम होगा शानदार

हां..... अबकी बार भी
मोदी सरकार....!!

-


14 AUG 2017 AT 9:21

क्यों उसको हरे से
और खुदको केसरी से जोड़ते हो
अमन के सफेद की आड़ में देखो
क्या शान से देश लहराता है

-


4 OCT 2019 AT 14:49

न जाने क्यूं आंसुओं को कमज़ोर समझते हैं ,
एक यही तो हैं जो दिल का दर्द़ समझते हैं .......

-


8 APR 2019 AT 8:37

तालवारों पे सर वार दिये
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है !

-


11 AUG 2017 AT 23:18

ये केसरी लहरिया मैं लिपटी
गुलाबी लाज की रंगत लिए चेहरे पर
तीज का चांद देखती तू...
ये चांदनी का झरना
तेरे चेहरे से बह रहा है !!!
या ....चाँद से !!!....

-


1 APR 2019 AT 15:42

तलवारों पे सर वार दिए,
अंगारों में जिस्म जलाया है,
तब जाके कहीं हमने सर पे,
ये केसरी रंग सजाया है।।

-


27 FEB 2019 AT 14:42

केसरी की खुमारी

एक "जीत" दूजी "सरदारी"

-