QUOTES ON #कारवां

#कारवां quotes

Trending | Latest
14 OCT 2019 AT 19:45

अदा-कारी होती है इन हवाओं में भी
बस दामन पकड़े रखना
इस तरह खुद को फ़िजूल ना समझ
कारवां तेरा भी होगा
मुसाफिर नाम तेरा भी होगा।

-


24 JAN 2020 AT 0:07

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
~ मजरूह सुल्तानपुरी

(full in caption)

-


28 JUN 2020 AT 23:10

अक्सर साथ चलने वाले साथ छोड़ जाते हैं
मगर कारवां रुकता नहीं जनाब
ये ज़िंदगी है

-


16 AUG 2017 AT 9:39

सूरज मेरा अस्तांचल की ओर निकल पड़ा है
शायद कांरवा-ए-जिदंगी का पड़ाव आ गया है !!

-


7 APR 2020 AT 22:05

बूँद ही सही माना पर बे-वजूद तो नहीं
टपका आँखों से बादल का दर्द ही सही..!

गरजते, बरसते निकल जाते हैं कितने कारवां
राहों पर पड़ी जस-तस धूल ही सही..!

दंभ अपने होने का कभी यूँ तो किया नहीं
वक़्त के सीने पर फूल नहीं तो पत्थर ही सही..!

-


9 FEB 2022 AT 22:16

यादों का कारवां निकल पड़ा है,,,
बिछड़ी हुयी कहानियों को ढूँढने! — % &

-


21 MAY 2017 AT 21:04

उस शहर के बादशाह तो थे हम..

जो जमाने पहले जल चुका..

राही बन गए अब कारवां के..

बस हर पल चलते सर झुका..

-


15 FEB 2017 AT 2:14

एक नई बस्ती में कदम रखा था,
सोचा न था..
कारवां जुड़ता ही जायेगा।
तन्हा ही आया था,
सोचा न था..
सब का साथ मिलता जायेगा।
गिनती के थे यहाँ बाशिंदे,
सोचा न था..
इतनी जल्दी ये आंगन महक जायेगा।
कहने को तो है यह एक ऑनलाइन दुनिया,
सोचा न था..
यहाँ भी परिवार मिल जायेगा।
हर कोई प्यार बरसाता जाता है,
सोचा न था..
यह फ़कीर भी यहाँ बादशाह बन जायेगा।
- साकेत गर्ग

-


9 OCT 2020 AT 8:49

उफ्फ सुलझी, उलझी थोड़ी सिमट गई,
हौले हौले जीस्त गुजरी, बीती, कट गई.

जिम्मेदारी ने यू सिखाई दुनियादारी,
फिर नादानी की धुंध आंखों से हट गई.

अपने हिस्से में क्या आया पता नहीं,
जिंदगी तो सारी, किस्तों में ही बंट गई.

जाने और क्या चाहती है अब मुझसे,
सारी ख्वाइशे, दिल में, ही तो, डट गई.

वक़्त के आगे किसका ज़ोर चला है,
मुकद्दर की बाजी देखते ही पलट गई.

किस मोड़ ले जाएगा यादों का कारवां,
तमाम यादें, मेरे सीने से ही लिपट गई.

-


21 MAY 2020 AT 10:18

कारवां ये आखों का अभी ठेहरा नहीं है,
जिंदगी के इस सफ़र मे कुछ आंसू और बहेगे ।

-