QUOTES ON #काँटे

#काँटे quotes

Trending | Latest
8 FEB 2022 AT 11:18

"उसने चुन-चुन के.. फ़ूल तोड़े हैं
टहनी पे.. सिर्फ़ काँटे छोड़े हैं

अब हम चुभते हैं.. खटकते हैं आँखों में
बाग मुहब्बत के.. अब पहले जैसे थोड़े हैं"— % &

-


19 JUN 2021 AT 10:13

सिर्फ़ फूल नहीं
तुम क्या जानो मोहब्बत क्या है मेरी जान

-


17 JUN 2021 AT 1:59

माली के भांति में सदा मुस्तैद
भ्रमर पुष्प के प्रेम उलझा होता रहा है पंखुड़ियों में कैद

-


16 JUN 2021 AT 12:48

बिन काँटा गुलाब नहीं खिलता
दुख न होता तो सुख का स्वाद नहीं मिलता

-


25 MAR 2019 AT 14:05

हम और तुम इतनी दूरी पर आ गए नभ जितनी दूर धरा से है,
दूर तो हो गए हम तुमसे यूँ लेकिन पास भी हम तुम्हारे जरा से हैं।
पुष्प भी और काँटे भी हैं इस ह्रदय पर कदाचित सँभाले हुए हम,
जिसमें अन्तर्निहित पुष्प काँटे हुए हाँ हम उसी एक सहरा से हैं।।
-ए.के.शुक्ला(अपना है!)

-


29 DEC 2020 AT 14:23

काँटों को भी कमल लिखने लगा हूँ मैं
लगता है अब ग़ज़ल लिखने लगा हूँ मैं

-


16 JUN 2021 AT 9:32

काँटे भी हैं बाग़ की शान
चुभते हैं हर उस हात को
जो तोड़ना चाहे बाग़ की शान
वो फूलों की नन्ही जान को

वो उनका काम खूब करते हैं
हर समय रहते हैं अंजान
जब राही छू ले फूल को
हैरान कर देते हैं उनकी जान

-


16 JUN 2021 AT 20:38

बागों की फकत फूलों से नहीं कांटों से भी जीनत होती है ,
हर घर की फकत बेटों से नहीं बेटियों से भी जीनत होती है।

-


20 JUN 2019 AT 8:46

क्या ज़िन्दगी का फलसफ़ा याद है तुमको
क्या अपनी की हुई हर दुआ याद है तुमको

उसने हमें मरने के लिए ही पैदा किया है
क्या उसका ये इक फैसला याद है तुमको

ये रोज़ - रोज़ का झगड़ा अच्छा नहीं लगता
क्या श़हीदों की मौत का सामना याद है तुमको

अपनों को अपनों से दूर क्यों करते हो अब तुम
क्या मोहब्बत में दिलों का मिलना याद है तुमको

सबके दिल में बस ही जाओगे ज़रूरी तो नहीं
क्या टूटे हुए दिलों का हौसला याद है तुमको

'धूल भरे रस्तों पर चलकर' मंज़िल पायी है सबने
क्या उनके दर्द और काँटों का चुभना याद है तुमको

किस चीज़ की तलाश़ में जी रहे हो "आरिफ़"
क्या किसी के दिल में बसे रहना याद है तुमको

दो गज़ ज़मीं और कफ़न की लड़ाई है सारी
क्या "कोरे काग़ज़" का बहना याद है तुमको

-


6 OCT 2019 AT 11:33

काँटे चलकर नहीं आते पाँव तले
ये उन्हीं को चुभते हैं
जो घर से निकले हो कुछ करने की चाहत में

-