QUOTES ON #कलाई

#कलाई quotes

Trending | Latest
9 OCT 2020 AT 11:52

बहुत शोर करतीं हैं पकड़ने पर कलाई
तेरी चूड़ियां किसी दिन मरवाएंगी मुझे

-


27 FEB 2017 AT 2:46

धागा था कहने को
जो माँ ने कलाई पर बांधा था
लायी थी मन्दिर से
मुझे बड़े नाज़ों से जो पाला था

ये पतला सा लाल धागा
सारी बलाओं से मुझे बचाता है
बस ले लेता हूँ नाम अपनी माँ का
जब भी कोई मुझे सताता है
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


12 JAN 2020 AT 11:20

शायद तुम्हें नहीं मालूम
जब 'रसोई घर में' चुपके से पिछे से आकर 'मेरी कलाई' पकड़ते थें ना तुम..
तो चूल्हे पर चढ़े हुई 'आलू के पराठे' भी हमें साथ देखकर 'जल' जाते थें...!

-


17 JUN 2020 AT 14:28

बहाना क्यों मैं तेरी कलाई ऐसे ही पकड़ लूंगा ?
हकीम बनने की जरूरत नहीं मैं तेरी नब्ज़ ऐसे ही पढ़ लूंगा !!

-


18 MAR 2021 AT 20:31

ज़रा सी कलाई पकड़ रखी है वक्त ने मेरी
वरना मेरी तो आदत है सब से आगे चलने की

-


13 MAY 2017 AT 22:18

एक नई पहल पर चलने को,

कुछ धागे पुराने टूटते हैं।

पर निशां कलाई पर जो हैं,

ये छोड़े कभी न छूटते हैं।

-


26 FEB 2022 AT 7:56

कलाई खाली है....
(आगे अनुशीर्षक में)— % &

-


6 JAN 2019 AT 8:49

थोड़ा और ज़ोर से थाम के रख मेरी कलाई को ,
लकीरों का आपस में बाते करना अच्छा लगता है ।

-


5 AUG 2017 AT 7:22

एक बहन मिली थी इस भाई को
उसकी राखी का इंतजार है इस कलाई को

-


27 JAN 2018 AT 0:04

देखा है मैंने-
दुश्मनी में शोला भड़कते हुये
दिल की तरह ही
कलाई की नब्ज़ भी धड़कते हुये....

-