QUOTES ON #कला

#कला quotes

Trending | Latest
17 JAN 2019 AT 18:03

एक मुक्तक
""""""""""
शताधिक चन्द्रमाओं को करे लज्जित कलाओं से
तुम्हारे केश ये काले घने........ काली घटाओं-से
तुम्हारे सिक्त अधरों पर हृदय-सम तीव्र कम्पन है
मनोहर है लटों का यूँ...... झगड़ना भी हवाओं से

-



ऐसा क्या कह दूँ इस पल मैं तुमसे कि ये आखिरी मुलाकात आखिरी न रहे....

-


3 JAN 2021 AT 9:19

हर हाल में जीना सीख लो

-


5 JAN 2021 AT 12:35

क्योंकि ये फिर साझा करे ना करे

-


12 JAN 2022 AT 4:15

कला हर कलाकार की आत्मा होती है
अपनी कला का त्याग जीते जी मर जाने जैसा है .....



उस दिन के बाद मैंने कभी घूंघरू नहीं पहने....

-


3 JAN 2021 AT 9:50

गमों में मुस्कुराना सीख लो
दर्द को आंखो में छुपाना सीख लो
गैरों को अपना बनाना सीख लो
ज़िंदगी जीने कि कला सीख लो

-


11 MAY 2021 AT 20:38

क्या खूब बनाने वाले ने बनाई है
अपनी सारी कलाकृतियां इसमें दिखाई है

-


6 NOV 2021 AT 15:09

कितना भी तोड़ो
हमे टूटकर जुड़ने की कला
आती है,
हम तो माटी के पुतले हैं
हर रुप में हर सांचे में
ढल के निखरने की कला
आती है।

-


10 AUG 2021 AT 22:52

"गुजर गया मक्खन का दौर, मशीनों में दही देखता हूं।
खत्म कहां जिजीविषा मेरी,लकड़ियों पे हाथ सेकता हूं।
मौकापरस्त कहां मै, मेहनत ही बेचता हूं।
कद्र कला की नहीं, तभी तो सरेराह बैठता हूं...।"
#क्या_साहेब...

-


5 MAY 2020 AT 19:01

किसी ने सच कहा है के ,जीवन जीना एक कला है
और हम सभी इंसानों में, एक कलाकार जन्म से पला है
अदृश्य हैं ,अजन्मा है, अमर है बस जिसने पहचाना
वो सूरज सा चमका है, अन्यथा गुमनामी में ढला है।।

सफल वहीं हुआ है जो हमेशा कांटो पर चला है
दौड़ धूप कर चट्टानों से लड़ा है, भरी दोपहरीें जला है
इतना आसान नहीं है सफल होना , सफल वहीं हुआ
जिसके जिगर में कुछ, कर गुजरने की ज्वाला है।।

-