माना की सच्ची मित्रता आइने की तरह होती है।
सही-गलत बताकर इंसान को रास्ते दिखाती है।
मगर अक्सर मैने ये देखा है की कड़वी
सच्चाई बतानेपर आईनेके शीशे तुट जाते है।-
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया
दिल पर ही किया..!!
-
❣️हाल नही समझ पा रहा, "मै खुद अपना"
मै तुम्हे क्या समझाऊँ....
" कि मुझे क्या हुआ "💯😕
-
जीवन नामक इस घटना में हेरत अनेक है !
फरियादी,आरोपी ,साक्षी हूँ एक -
और न्याय करने वाले अनेक है !!-
कुछ राज़ ऐसे होते है ज़िंदगी में..!
जो सामने ना आए तो ही बेहतर होता है..!-
जब अपने ही अपनों को ego औऱ attitude दिखायेंगे,
रिश्तों में दूरियां और कडुवाहट क्यों नही आएंगे!-
जितना सच्च लोगों को कड़वा लगता है,,,,
उतना ही झूट मुझे तकलीफ देता है,,,,-
'लोग बिछड़ते जा रहे हैं '
डोर जिंदगी की हाथों से छूटती जा रही है
लोग बिछड़ते जा रहे हैं
दरिया भी शान्त-प्रवाह करती जा रही हैं
हवाएं थमते जा रहे है
इमारतें ऊँची कदें छोटी होती जा रही है
तमाशा होता जा रहा है
-
गांव क्या छूटा...
मानो सुकून हमसे रूठ गया
शान- अो शौकत में जीने लगे हम
हमारा बचपना वही छूट गया !
क्या दिन थे वहां... क्या मस्ती थी
पूरा गांव मानो एक बस्ती थी...
यहां तो कोई हमें पहचानता भी नहीं
और वहां तो हमारी हस्ती थी !!
-