QUOTES ON #कंधा

#कंधा quotes

Trending | Latest
17 JUN 2017 AT 23:14

जिस नींव पर टिके मेरे सभी धंधें हैं
वो कुछ और नहीं पिता जी के कंधे हैं।।

-


17 JUN 2017 AT 21:35

शहर में दोस्तों संग वो "फादर्स डे" का जश्न मना रहा था ।




गाँव में एक बूढ़ा बाप
आज भी दरवाज़े पर टकटकी लगाए बैठा है ॥

-


18 JUN 2017 AT 11:13

माँ बाप हैं वो रहबर जो मंज़िल हैं दिखाते ।
खुशनसीब हैं जो उनकी राह पे चल पाते ।
ज़िन्दगी जीने की हर बात बताते ।
दुख दर्द हर संकट से लड़ना सिखाते ।
नेक राह दिखा कर,
औलाद के अपने फर्ज़ को निभाते ।

माँ के पैरो तले स्वर्ग है।
बाप के कदमो के नीचे है इसका द्वार।

गुलजार रखोगे सदा उनके मन की बगिया ।
खिलेंगी गुलशन में खुशियों की कालियां ।

कर दो उनके आरजुओं को पूरा अभी ।
खुशियां तुम्हारी ही हैं मेरे यारा सभी ।
तुम भी उनसे हासिल करलो फैज़।
क्यों कि मिलते नहीं ऐसे रहबर दुबारा कभी।

-


19 JUN 2017 AT 13:37

लफ्ज़ नहीं है आज
उन कंधों का शुक्रिया अदा करने के लिए......
जो मुझे उपर उठाने की मेहनत करते करते
खुद नीचे झुक गए...



-


17 JUN 2017 AT 22:46

दर्द और भावनाओं को ताक में रखकर मैने उन्हे मेहनत करते देखा है
मेरे पिता ने खुद के कंधे पे चूल्हा रख पूरे परिवार की रोटी को सेका है

-


21 OCT 2020 AT 11:49

बहुत हो गया भाग दौड़ ज़िन्दगी का
सारा किस्सा यहीं पर तमाम कीजिए
दुनिया से जी भर गया है "महबूब"
चार कंधो का अब इंतेज़ाम कीजिए

-


1 AUG 2021 AT 17:26

मैंने हताशा में किसी के कंधे पर सर नहीं टिकाया,
कभी किसी के लगकर गले
दुख में रोया नहीं जार जार,
नहीं साझा कर पाया दुख में एक भी बात,
जरूरत के वक्त ना मांग सका मदद,
और मदद मांगते वक्त मोल ले बैठा
एक अपराधबोध..!!!

कईयों को यकीन है
कि मैं उनका दोस्त,
मेरा भी कोई दोस्त है,
मैं इतने यकीन से नहीं कह सकता..!!!

-


1 DEC 2019 AT 12:42

जिनको नहीं मिलते हैं
…किसी के कंधे…
रोने के लिए,
…उनके कंधे पर
सुक़ूं से रो सकती है
…सारी दुनिया।

-


18 JUN 2017 AT 4:02

राजनीति को बना दिया गया है धंधा
बन्दूकें माँग रहीं हर रोज़ नया कन्धा

-


29 AUG 2019 AT 2:59

कंधों की ज़मीन तो कभी ज़मीन का कंधा
बस इतना ही तो है साँसों का धंधा

-