QUOTES ON #ऋण

#ऋण quotes

Trending | Latest
31 OCT 2019 AT 16:56

जब जावेद अख़्तर ने साहिर से लिए 200 रुपये

-


2 FEB 2019 AT 10:14

सिसक रही मिट्टी पुकारती है,
धरा का ऋण तुम भी उतार दो,

सीमा के जवानों का ही काम नहीं
अपनी गलियाँ ही तुम संवार दो,

देखो गौर से घर की बेटियों को
हर बेटी को वही व्यवहार दो,

छलनी क्यों भारत माँ का आंचल
दुशासन अपने मन का मार दो,

हर गली मिलकर देश बनता है
तुम सुधरो, सारा देश सुधार दो !

-


16 JAN 2018 AT 16:56

माँ...
(नमन तुम्हें बार बार है..)
कविता अनुशीर्षक में....

-


3 APR 2017 AT 6:31

साँसों की किश्तों से, जीवन का, ऋण उतारता हूँ मैं
जीने के लीये, खुद को, हर घड़ी हर पल,मारता हूँ मैं

-


3 APR 2017 AT 7:04

ऋण लेकर करते ग्रहण जो ऊँची शिक्षा
विदेशों में माँगे जाकर, नौकरी की भिक्षा

बैंक का ऋण तो वो चुका पाते हैं
पर देश का ऋण वो भूल जाते हैं

जागो नौजवानों देश का ऋण चुकाओ
अब भी समय है वापस लौट आओ

यहाँ रोटी कमाना है इतना आसान नहीं
विदेश ही हर समस्या का समाधान नहीं

-


17 MAR 2019 AT 18:57

# ऋण #

मातृत्रण से उऋण होना असंभव है।

-


9 AUG 2021 AT 15:26

Paid Content

-


31 JAN 2019 AT 19:27

प्रेम अपूर्ण
फिर भी ये जीवन पूर्ण
वक़्त ने भी चुका दिया मेरे
समर्पण का ऋण

-


26 MAR 2020 AT 21:53

फ्लैट..
न अपनी छत है ,न खुला बरामदा
और तुम कहते हो, फ्लैट वाले हो।

-


24 DEC 2019 AT 10:54

यदि आप अधिकार के लिए लड़ना चाहते हैं,
तो "इस मिट्टी के लिए लड़ो" धर्म के आधार पर कभी नहीं।
यदि आपकी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होना है,
तो ऐसे जन्मस्थान के ऋण का भुगतान करें जो सही है,
वही कर्म करें और किसी भी झूठ में न पड़ें।

-