QUOTES ON #उसने_पूछा

#उसने_पूछा quotes

Trending | Latest

उसने पूछा,
आप इतने अच्छे क्यों हो?
क्या जवाब दूँ?
कई बार सोचा?
क्या बताऊँ?
जिसने बुराई का दंश सहा हो,
वो चाह कर भी बुरा नही हो सकता,
हर किसी की पीड़ा,
उसे अपनी लगती है!!

सिद्धार्थ मिश्र

-


12 AUG 2019 AT 18:52

उसने पूछा बारिश हो रही है क्या
मैंने कहा हाँ... मेरी आँखों से

-


11 JUL 2020 AT 14:33

उसने पूछा
मेरे बिना
कैसे रह
लेते हो,
मैने रेत
पर लाकर
कुछ मछलियाँ
रख दी...!

-


25 MAR 2019 AT 22:58

आज उनसे यूँहीं मुलाकात हुई,
उसने हिचकिचाते हुए पूछा कैसे हो,
मैंने मुस्कुराकर कहा,
मुझसे पूछा न कर की कैसा हूँ
तुम्हें अब न पसंद आऊंगा
शायद अब वैसा हूँ...!!!

-


25 JUL 2020 AT 13:31

👉 उसने पूछा मुझसे क्या बात है!
मैंने बोला :-
बात तो सिर्फ हर जगह, तुम्हारी ही होती है,
जब हमारी सुबह आंखें खुलती हैं।
और
बातें सिर्फ उनकी होती है,
जिनमें कोई "Special" बात होती हैं।।

-


13 AUG 2019 AT 21:34

जो दर्द छुपाए बैठी हो ....
इन आंखो में।
मुझे में इतना ताकत नहीं है ।
जो उन आंखों को देख सकु ....

-


9 AUG 2019 AT 17:24

उसने पूछा
शर्ट इन क्यों नहीं करते
क्यों दिखते हो हमेशा अस्त व्यस्त
मैंने कहा
जेन्टलमैन नहीं हूं ना
फॉर्मल भी नहीं हूं
हंसते हुए उसने कहा
जो हो उसके बारे में बताओ
जो नहीं हो तुम
उसे तुमसे बेहतर जानती हूं मैं |

-


7 MAR 2019 AT 0:47

उसने पूछा तुम ये सब कैसे लिख लेते हो ..अब उन्हे ये कौन बताए की उनके दीदार होते ही ये हाथ खुद -ब-खुद रेस करने लगते है तेरी खुबसुरती को अपने अन्दाज-ए-परख से लिखने लगते है.

-


6 MAR 2019 AT 18:16

उसने मुझसे मेरी पहचान पूछी
मैंने कहा, शायर तो नहीं मैं,
ना ही कोई बड़ा आदमी
बस इक छोटासा कलाकार हुँ

शब्दों के कुछ जाल बुनता हूँ
कभी बन जाती है शायरी
तो कभी कविताओं में थम जाते हैं
बस इक छोटासा कलाकार हुँ

उसने पूछा कलाकार हो
तो बताओ शब्दों का रंग कौनसा
मैंने कहा शब्दों के दो रंग
इक रंग वो जो तुम कहना चाहते हो
और दूसरा रंग जो उन शब्दों को सुनता है

कभी दोनों तरफ़ रंग मेल खाते हैं
तो कभी शब्दों के रंग बदल जाते हैं
तुम्हें सुनाना कुछ होता है
पर कोई समझ औऱ लेता है।

-


12 SEP 2022 AT 17:40

उसने पूछा इतना प्यार कैसे करना आता है मुझे...
अब उसे क्या जवाब दे...
सच ही कह देते हैं आज...
क्यों की इतना प्यारा बनाया है तुम्हें खुदा ने...

-