QUOTES ON #ईंट

#ईंट quotes

Trending | Latest
22 NOV 2018 AT 21:35

कोई इमारत सिर्फ बुनियाद पे ही नहीं खड़ी है
सच ये भी है,ईंटो के दरमियाँ थोड़ी दूरी है

-


11 MAR 2018 AT 2:15

काँच की नींव पर रखी भरोसे की ईंट,
और देखते ही देखते ताश का घर तैयार!






-


29 MAR 2020 AT 18:03

जिसने मिट्टी से ईंट बनाई
और ईंटो से इमारत
सर छिपाने को घर ढूँढता
नङ्गे पाँव वो भारत

-


14 NOV 2018 AT 15:44

ईंटे उठाते
मजदूर के बच्चे
~बाल दिवस

-


12 JUL 2017 AT 17:34

आग़ाज़ हमारा है..अंजाम भी हमारा होगा,

इस वजूद की जंग में..अब हर मर्ज़ गवारा होगा।

घर से जो निकले हैं..कुछ ख्वाब छिपाए मुट्ठी में,

मिट्टी और ईंट जुटा लूं आज..इनसे ही कल बनाना होगा।

-


2 MAR 2021 AT 19:11

उसे तरस नहीं आता दिल दुखाते वक़्त
ईंट ईंट जोड़नी पड़ती है घर बनाते वक़्त

-


11 JUL 2019 AT 19:29

सरकती जा रही दीवार देखो
सिमटता जा रहा है प्यार देखो
कमजोर पड़ गयी हैं रिश्तों की ईंटें
टूटता जा रहा परिवार देखो

-


8 FEB 2018 AT 6:56


____________________________________
मेरी ईमानदारी बदनाम हुई कच्ची चार दिवारी है
इसकी हर ईंट को वाक़ई इंसानियत की बीमारी है
____________________________________
वो खिड़कियां भी बन्द होने पर अंकुश लगातीं है
जिसके उसूल वक्त बेवक़्त अशफ़ाको से भारी है
____________________________________
बाज़ार बनावटी बातों का हर कोई यहाँ लगाता है
मन झांका तो देखा लोगों की सारी फूटी तगारी है
____________________________________
सूफ़ीपन है जिसको वो हर वक़्त तमीज़ सिखाता है
देखा तो लगा लोगों के इल्तिफ़ात ही बड़े आवारी है
____________________________________

-


7 MAY 2018 AT 1:03

बोले बोल क्रांति संग, ईंट-लट्ठ बल आए ।
क्रांति-क्रांति रटत रहि, ऑफेंड मगर हुइ जाय ।।

-


10 JUL 2020 AT 21:16

हम सब अपने अपने हिस्सों के
दुखों की ईंटों से
अपना घर तैयार करते हैं।

और, घर की दीवारों के बीच पड़ी
सुख की दरार से झांककर,
दूसरों के ऊंचे घरों को देखकर
अपने छोटे घर को कोसते हैं।

-