नन्हे इन परिंदों को,
जरा उड़ान भरने दो,
इनके पंखों को भी,
जरा छूट मिलने दो..
काम करवा के खेतों में,
भविष्य बर्बाद न करने दो,
बचपन इनका भी हैं,
जरा इन्हे संवरने दो..
लगवाकर इन्हे कारखानों में,
जिंदगी में कालिख न मलने दो,
दिलाकर इन्हें ज्ञान शिक्षा का,
जरा आगे इन्हे भी बढ़ने दो..
सपनों की उड़ान इन्हे भी भरने दो..
छू के आसमान इन्हे भी बनने दो..
#Stop child labor #
"सार्थक जैन"
-
बोल तुझे मै क्या कह दु
जो मडराये भौरे
तुझ् पर कभी तलक ,
ओ फूल कह दु या
उसकी खुशबू कह दु ,,
जो गरजे बादल
आसमान मे कभी तलक ,
ओ बारिश कह दु या
रिमझिम बुन्दा-बन्दी कह् दु ,,
बोल तुझे मै क्या कह दु
जो तड़प रहा दिल मे कही
और आँखो तक ना आये ,
ओ प्यार कह दु या ओ हया कह दु ,,
ओ तेरा बारिश मे छत्
पर भीग कर नहाना ,
ओ पानी कह दु या
भीगे बदन की नमी कह दु ,,
बोल तुझे मै क्या कह दु-
दिल में कपट वो रखते हैं ,,
जुबान पर शहद रखते हैं...
अपने घर का पता नही हैं ,,
जनाब,, सबकी खबर रखते हैं...
कलप-कलप के ये रहते है ,,
पर चेहरे पर हँसी रखते है...
बैठे हो जिस कश्ती में ,,
ये छेद उसी में करते है ...
बच के रहना ऐसे लोगो से ,,
जो नीयत में खोट रखते है...
_KD...-
इन्हे इश्क मोहब्बत और प्यार चाहिए और घर पर काम करने वाली नौकरानी, जिसका ऐ शारीरिक मानसिक शोषण कर सके, पैसे कम, और काम ज्यादा ले सके।
-