QUOTES ON #इतिहास_लवर

#इतिहास_लवर quotes

Trending | Latest
6 JUL 2017 AT 21:51

अच्छा सुनों ...!
तुम जो धीरे धीरे धर्म की परिभाषा की तरह बदल रहे हो, मेरी आस्था में खलल पड़ रहा हैं !
या तो पूरी तरह बदल जाओ, या आसान हो जाओ,
अन्यथा मैं नास्तिक बन जाऊँगा !

-


3 JUL 2017 AT 23:50

कोई गुनाह नहीं किया,
कोई बेगार नहीं किया,
दिल ही दिल तुझे चाहा,
ये ना कहना...,
तुझे प्यार नहीं किया...!

-


27 JUN 2017 AT 15:35

मैं इश्क़ हूँ, तू प्रेम हैं!
मैं बदतमीज हूँ, तू तहज़ीब हैं!!

-


29 APR 2019 AT 12:15

अधेड़ होते होते जब
हमारा प्रेम
इतिहास हो जाएगा
ऐतिहासिकता में क्या गुम हो जाएंगे
सारे भावनात्मक मूल्य
जो प्रायः हमारे इतिहासों में लुप्त हो जाते हैं?
ऐतिहासिक मूल्य फिर
किसी चट्टान पर कुरेदे हुए मेरे तुम्हारे नाम से तय होंगे
और बचेगा इतिहास, प्रेम नहीं
क्योंकि प्रेम कविता में और कविता प्रेम में तो संभव है
पर इतिहास में ताजमहल से कुछ ज्यादा नहीं होता प्रेम
जो सिर्फ आकर्षण की वस्तु भर रहता है
और सार्वजनिक भी तो नहीं होता प्रेम
ताजमहल की तरह इसलिए चाहती हूं
मिट जाए मेरा तुम्हारा नाम हर चट्टान से
इतिहास बनने से पहले...!!!

-


22 JAN 2019 AT 4:38

नए दौर के नए सपूत हैं
कथा नया एकबार लिखेंगे,
पन्नों की दरकार नहीं अब
खुदमें ही इतिहास लिखेंगे,
जाना तोह कुछ दूर है हमको
अनुभव को ही संसार लिखेंगे,

ज्वाला जलती कण-कण मेरे
अंगारों का सैलाब लिखेंगे,

ज़िद की बाहें जकड़ ली है
कुछ करने की आस पड़ी है,

अब सच में जीना भूल गए हम
उन्मत्त की दरिया में डूब गए हम,
अब रुकना ज़हन की फितरत नहीं
धीरे - धीरे उभर चलेंगे
बस अब एक ही आफत मची पड़ी है
हम तोह अब इतिहास लिखेंगे,









-