QUOTES ON #इंकार

#इंकार quotes

Trending | Latest
1 JUL 2019 AT 12:22

पास आ के नज़रें मिलाते हो,
ना इज़हार करते हो
और ना ही इंकार करते हो,
बस यूँ ही धड़कन तेजी से बढ़ाते हो..!

-


21 NOV 2019 AT 8:53

आज के ख़ुशी के लिए कल को क़ुर्बान मत करो लेकिन कल जीने के लिए आज तो जीने से इंकार मत करो

-


15 DEC 2020 AT 10:45

उसे भी प्यार था।
मुझे भी प्यार था।
दोनों की जुबान पर
फिर भी इंकार था।

-


27 MAR 2020 AT 16:02

आसान नहीं है
आपके इश्क़ को समझना
आंखों से इज़हार कर के
लबों से इंकार करते हो।
दूर जाने मुझे बोल के
खुद क़रीब से गुज़रा करते हो।

-


10 MAY 2018 AT 21:17

न 'ना' सुनना, किसी को आता है
न 'ना' बोलना, कोई सिखाता है

-


21 SEP 2021 AT 13:10

तू साँसों का #हिस्सा है तुझे #याद कैसे करूँ*
*मेरी #रूह__की_क़ैद में है #आज़ाद कैसे करूँ
तेरी #खुशबू से सारे #रंग बिखरे हैं #चमन में*
तू ही बता तेरी #मोहब्बत से #इंकार कैसे करूँ*
...........?

-



मिल जाए हम कहीं राहों पे तो,,
पहचानने से इंकार ना करना,,
हम तुम्हे देख ना पाए,,
सामने से गुजरने का ऐसा इंतजाम करना ।।

-


9 JAN 2020 AT 8:59

उसने प्रेम को
परिभाषाओं से
परे बताया !

और मेरे प्रेम की
परिभाषा
बन गया !!

-


8 JAN 2020 AT 22:35

उसने प्रेम की
परिभाषा गढ़ी,
और फिर
उसे मानने से
इंकार कर दिया।

-


30 NOV 2018 AT 22:12

वो ज़माना ही कुछ और था जब हमें किसी का इंतज़ार हुआ करता था,
अब तो इंतज़ार को भी इंकार है किसी के इंतज़ार से।

-