QUOTES ON #आज़ादी

#आज़ादी quotes

Trending | Latest
9 JAN 2021 AT 10:12

-


14 AUG 2018 AT 22:36


आज़ादी कैसे मिली है
बच्चों को बताया कीजिए
एक माँ को कभी
सौतेली लगने का डर ना रहे

-


16 NOV 2018 AT 17:51

अभिव्यक्ति
मन की यात्रा का
वो पड़ाव है
जहाँ पहुँच कर जीव
उस दिशा में
और भी ऊपर
जाना चाहता है ।

-


23 MAR 2019 AT 15:45

आज़ादी तो मिल गई, पर आज़ाद हुए नहीं
आज़ादी उनसें नहीं मिली, जिनकी नज़रों मे गन्दगी हैं
आज़ादी उनसें नहीं मिली, जिनकी सोच मे खराबी हैं ।।

-


15 AUG 2020 AT 9:20

"कुर्वानी के बंद पिंजरों से
रास्ते निकले जो यह खुले से हैं
आज़ादी के इन झूलों में
दफ़न फाँसी के भी कुछ झूले हैं
"भगतसिंह" "सुखदेव" "राजगुरु"
आज... हम कुछ कहीं भूले से हैं"

कुर्वानी के बंद पिंजरों से
रास्ते निकले जो यह खुले से हैं..!

-


23 MAR 2018 AT 8:07

कितने इश्क़ लिखते हैं
कितने इश्क़ सिखा गए
असल इश्क़ क्या होता है
शहीद भगतसिंह दिखा गए।

-


15 AUG 2020 AT 19:52

-


15 AUG 2018 AT 19:02

न हरे में हिन्दू, न केसरिया में मुसलमान चाहिए,
एक तिरंगे के नीचे सारा हिन्दुस्तान चाहिए।

-


24 APR 2019 AT 14:56

पहली दफ़ा
गज भर की साड़ी पहनी गई
स्कूल की विदाई पार्टी में
वो साड़ी थी आज़ादी की उड़ान
ख़ुद की इच्छा से बाँधी साड़ी
पाँव फँसे तो सबने कहा,
"ज़रा सम्भलकर"
फिर पहनी
गज भर की साड़ी शादी के बाद
इस दफ़ा साड़ी को मैंने नहीं
साड़ी ने मुझे बाँधा
आज़ादी की उड़ान
ज़मीं पर रोक दी गई
पाँव फँसे तो सबने कहा,
"इतना भी नहीं सम्भाल सकती"
फ़क़त एक कपड़ा ही तो था
बस मायने बदल गए वक़्त के साथ!

-


23 MAR 2019 AT 14:38

आज़ादी वहाँ तक
जहाँ तक याद रहे बलिदान..🌼🌸🌿🙏

-