QUOTES ON #आग़ाज़

#आग़ाज़ quotes

Trending | Latest
16 OCT 2022 AT 14:04

गुमशुदा होकर नहीं होते खफा,
कोई करे बेवफाई तो फिर भी करते वफा।

खाकर ठोकरें बन गए कठोर,
नहीं पकडा़एंगे अब किसी हाथ अपनी डोर,

डूब कर आए पर नहीं डाली दूहाई,
शाख का पत्ता नहीं करता किसी के साथ बेवफाई।

अपने हालात कूचों को सुनाते,
ज़ख्म अपने किसी को नहीं दिखाते।

हां नए है अंदाज़, अब समुंदर संग लगाई यारी,
नदियों के तो माहिर थे, पर फिर भी पड़ गई वो भारी।

सोच लिया अब वक्त पर भी नाज करेंगे,
जिनके पत्थरों ने दी चोट उन पर भी कभी राज करेंगे।

-


12 JUL 2017 AT 17:34

आग़ाज़ हमारा है..अंजाम भी हमारा होगा,

इस वजूद की जंग में..अब हर मर्ज़ गवारा होगा।

घर से जो निकले हैं..कुछ ख्वाब छिपाए मुट्ठी में,

मिट्टी और ईंट जुटा लूं आज..इनसे ही कल बनाना होगा।

-


1 JUN 2017 AT 16:45

जितना ख़ुबसूरत था इश्क़ का आग़ाज़
उतना ही हसीन अन्जाम हुआ
तुझसे बना तुझपे मिटा
तुझ ही में जीया और फ़ना हुआ

-


24 JUN 2020 AT 9:04

शब का आग़ाज़ है
दिन भी नासाज़ है

साँसों के दरमियाँ
चुप सी आवाज़ है

नज़्म कोई गा रहा
नब्ज़ का साज़ है

चाँद भी छुप गया
कुछ न कुछ राज़ है

आज फ़िर से क़लम
पे दर्द का ताज़ है

लफ़्ज़ों से इश्क़ पर
'राज' को नाज़ है


-


16 OCT 2022 AT 10:26

आगाज़ नया अंदाज नया,हर दिन का परवाज़ नया
हृदय में उल्लास संजोया तो,बजता हर पल साज नया

बच्चों जैसा कोतुहल रखा,हर श्य का लगे रूप नया
हर दिवस नूतन सा लगता,सुखों का अब स्वरूप नया

सहज सरल से बने रहो,इसकी ताजगी का रंग नया
नवीनता पसंद है हर दिल को,लगता इसका संग नया


गुरमीत

-


16 OCT 2022 AT 12:30

जीवन का हर साज नया
खुशनुमा हुई है जिंदगी
और हुआ मिज़ाज नया
रंगों से सजा है आंचल
आंखों में लगा के काजल
मुस्कुरा रहे होंठ गुलाबी
मदहोश हैं जैसे शराबी
हो रहा दिलों का इम्तिजा़ज नया

-


16 OCT 2022 AT 12:23

लोग नए ,अहसास नया
कसम नए ,वादे नए ।
मौसम नई ,बरसात नया,
बाहें नई ,सुकून नया ।
जाम नई, नशा नया ।।
...✍️✍️

-



जज़्बात नया, मनोभाव नया,
हृदय का हर उद्गार नया.....,
जीवन जीने का,उत्साह नया,
मैं सबकी हूं, सब मेरे हैं,
अपनेपन, का भाव नया,
‌ ना है दोस्ती,ना ही शत्रुता,
जीवन का हर, आयाम नया,
सबकी खैरियत चाहूं मैं,
सबको दूं दिल से दुआ,
नवसंदेश पाया मैं ने,
है ईश्वरीय पैगाम नया,

-


31 JUL 2020 AT 0:06

में मंदिर का गुम्बद नहीं
में घी वाले दिए की लो नहीं
में अंजामं नहीं
में मृत्युं नहीं

में मासूम सा जीवन तेरा
में आग़ाज़ तेरा
में चाक दिये का तेरा
में नीव का पत्थर,
जिसपे टीका है मंदिर तेरा

मेरे होने से तू
मेरा नाम लेने का भी रिवाज़ नहीं तेरा 

-


16 OCT 2022 AT 10:51


आगाज नया अंदाज नया,
सुर वही पर साज नया,
वही सवाल पुराना "जोसन" का
तेरा फिर से है जवाब नया,
आज देख लिया था जी भरके,
तेरा नए साजन संग आगाज नया,
तुम वैसे ही उस से लिपटी थी,
पर अदब नया आदाब नया,

-