QUOTES ON #आरक्षण

#आरक्षण quotes

Trending | Latest
27 OCT 2018 AT 16:31

अँगूठा
माँग लेना
एकलव्य की वीरता
से कहीँ अधिक
द्रोणाचार्य की
मानसिक दुर्बलता
दर्शाता है..

बिना परिश्रम
अव्वल आना
योग्य होने का ढोंग
अपनी दुर्बलता छिपा कर
दूसरों का अधिकार हनन
सदियों से
ब-दस्तूर जारी है..

अँगूठे
आज भी
कट रहे हैं
और द्रोणाचार्यों ने
दुर्बलता को अब
कानून बना रखा है..

-


6 OCT 2018 AT 15:29

जिस आरक्षण के बल पर
तुमने पीछे हमें धकेल दिया,
उस आरक्षण के बगैर भी
हमने तरक्की कर दिखा दिया।

-


2 APR 2018 AT 22:43

मासूमों की जान लेकर विरोध जता रही है ।
ये 'भीड़' खुद को बहुत शोषित बता रही है ।

-


14 NOV 2017 AT 0:39

अरे प्रचार करने की ज़हमत, क्यों उठाते हैं नेताजी...
अबकी बार सदन पहुंचाएंगे, आरक्षण कोटा छाँटकर...

-


13 MAY 2017 AT 8:09

कामयाबी का दरवाजा काबिल खटखटाता रहा
नाकाबिल आरक्षण की खिड़की से उसे पटाता रहा

-


2 APR 2018 AT 14:25

अगर अपनी योग्यता पर तनिक भी भरोसा होता,
तो फिर किस बात का शहर में आज ढिंढोरा होता।

-


20 JAN 2018 AT 13:53

Wε kιll αll thε sραrk & thεη comρlαιη
thαt, INDIΑ's tαlεηt αrε gοιηg αbroαd..

-


25 JUN 2021 AT 10:06

मुझे इश्क में आरक्षण चाहिए ,
मुझ में अब हिम्मत नहीं अब टूटने की !!

-


3 AUG 2017 AT 19:19

अगर प्यार पर आरक्षण मिलता तो
लोग धोखा देने की जगह
अपनें यार की नौकरी भी कर लेते



-


17 SEP 2020 AT 17:27

आरक्षण जाति/धर्म-मेड़ की लीक धारे
सामान्य वर्ग की सूनी तकती आंखें

हो आरक्षण आर्थिक स्थिति आधार पर
विकलांगो,सैनिकों,गरीबों में गरीबतम पर

शहरी संस्थानो में आरक्षण की धार है
ग्रामीण विद्यालयों,स्वास्थ्य सेवाओं और
बुनियादी सुविधाओं में इसकी लटकी तलवार है

कई वर्गो के लिये आरक्षण दमका- चमका है
पर सामान्य वर्ग के काबिलों का दर्द इसमें छलका है

-