QUOTES ON #आया

#आया quotes

Trending | Latest
10 NOV 2020 AT 12:05

आज फिर...
मेरी मोहब्बत का पैग़ाम आया है।

जिन होंठो पे था कभी नाम मेरा
उन्हीं होंठो पे नाम कोई और आया है।

आज फिर...
मेरी मोहब्बत का पैग़ाम आया है।

-


16 OCT 2020 AT 14:44

आया ख्याल उसका तो सोचा उससे एक बार बात कर लू.........
लगता है उसे उसके बेहेम ने मुझसे मिलने ही न दिया.............

-


18 FEB 2020 AT 9:42

कौन आया है यहाँ ठहरने के लिये
वक्त नहीं लगता वक्त गुज़रने के लिये

-


5 JUN 2020 AT 23:01

मिसरा पूरा करे।।।।

कल शब वो मेरे ख्वाब में आया कुछ इस तरह।

-



होंठों पर मुस्कान सजाकर,
तुमसे मिलने जब भी आया!

दूरी सी महसूस हुई कुछ,
खुद को तुमसे दूर ही पाया!

व्यर्थ हुए सब यत्न क्यों मेरे?
कोशिश की पर समझ न पाया!

उलझे थे तुम और कहीं पर,
फिर भी खुद को ही समझाया!

मान लिया मजबूर हो शायद,
एक तरफा संबंध निभाया..!

स्वतंत्र करूँ क्यों शिक़वा तुमसे?
किसी की ख़ातिर मुझे भुलाया!

सिद्धार्थ मिश्र

-


2 SEP 2020 AT 23:31

दिन भर ना सही, सोचा शाम को बात होगी।
शाम भी निकल गईं, सोचा रात में बात होगी।।
रात में भी तुमने दस्तक ना दी, चलो फिर ।
सपनों में बात होगी, क्यूंकि वहां रोज दीदार होता है तुम्हारा।।

-


1 JUL 2019 AT 14:30

अर्ज किया है...

मेरे मोहल्ले में एक चांद आया है।
दिखता बहुत खूबसूरत है......
मगर दिल किसी और को दे आया है।
जो मोहल्ले में बिखेरता है रोशनी सारी रात..
मगर कहीं अंधेरा कर के चला आया है

-


18 FEB 2020 AT 9:49

दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता

-


7 MAY 2020 AT 22:54

हर कोई आया बाद में निशान देखने ,
पर आया ना कोई पहले आंसू पोछने ।

-


30 OCT 2019 AT 8:52

मौसम आया है दिल खुशियों से भर आया है

हल्की सी डंडक मेरे दिल को छू रही थी
मुझे लगा कोई मिलने आया है
बाहर से आवाज आई बारिश आया है
तभी एक बिजली कड़की और मै डर गया
साथ साथ घर की भी बिजली चली गई
और चारो तरफ अंधेरा सा छा गया
उस अंधेरे में मुझे मेरी चांदनी दिखी
जो मुझसे मिलने आई थी और
काफी समय पहले मुझे छोड कर जा चुकी थी
उससे मै बहुत प्रेम करता था हा एक और बात
जो उस दिन हल्की सी डंडक मेरे दिल को छू रही थी
वो कोई और नहीं वो मेरी चांदनी थी
जिसे मै अपने जान से भी ज्यादा प्रेम करता था
तब तक घर की बिजली भी आ गई
और मेरी चांदनी फिर से उन उजालों में कहीं खो गई।



-