QUOTES ON #आबोहवा

#आबोहवा quotes

Trending | Latest
20 FEB 2021 AT 14:12

कुछ तो बदला है, उनके शहर की हवा या मेरे गाँव का पानी...!!

-


5 MAY 2021 AT 6:59

२२१ २१२१ १२२१ २१२
विस्तार पत्थरों का किए जा रहे हैं हम
दावत विनाश को भी दिए जा रहे हैं हम /१/

पेड़ों को काट कर खड़े हमने महल किये
इसको विकास नाम दिए जा रहे हैं हम /२/

आबोहवा ख़राब है जीना मुहाल है
दहशत में ज़िंदगी को जिये जा रहे हैं हम /३/

पानी बिका, धरा बिकी अब शेष और क्या
चुकता हवा का दाम किए जा रहे हैं हम /४/

जब तक स्वच्छंद थी धरा खिलते रहे चमन
लालच में ये भी नष्ट किए जा रहे हैं हम /५/

हम बंद हैं घरों में, है हम सबकी गल्तियां
फिर क्यों वबा का नाम दिए जा रहे हैं हम /६/

अब भी न चेते हाल कैसा होगा सोचिए
साँसों के नाम मौत किए जा रहे हैं हम /७/
_Anu Raj

-


2 FEB 2021 AT 13:30

सरीखा
वो मेरी जिंदगी में आया
क़िस्मत की आबो-हवा बदल कर
मेरी फिज़ा को महकाया
खिली खिली रहूँ मैं हमेशा
कुछ ऐसी उर्वरा साथ लाया।
जया सिंह 🌺

-


20 NOV 2022 AT 7:00

आबोहवा

आबोहवा कुछ ऐसी है...

( कृपया संपूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़ें )

-


9 JAN 2020 AT 15:48

अगर बर्बादी की आबोहवा न होती

-


6 JUN 2017 AT 11:27

मोहब्बत खत्म हुई .. आबोहवा में उसका एहसास क्यों है अब भी

-


11 MAY 2023 AT 15:24

तुम आओ न फिर से
वो आबोहवा,सुगंध लेकर
जो बसंत गया मेरी बगिया से
वो आया नहीं फिर लौटकर।।।।

-


25 JAN 2019 AT 9:28

तेरे ख़्यालों से रोशन है, मेरी आबो-हवा
हमसफ़र न सही हमसाया ही सही

-


11 AUG 2017 AT 8:03

पता नहीं उनके शहर की आबोहवा में कौन सी गर्माहट है
जो सियार को भी शेर बनने की दवा थमा जाती है!

-


29 SEP 2020 AT 22:59

वो बनारस की आबोहवा से लगती है,
घाट की चाय भी दवा सी लगती है...!!

-